JSSC Diploma Level 2022 Notification Released, कुल 285 वैकेंसी, झारखंड जेएसएससी डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 (JSSC JDLCCE-2021) का नोटिफिकेशन जारी, 23 जनवरी से आवेदन

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आज मैं आपको झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 (JDLCCE-2021) का जो वैकेंसी जारी किया गया उसके बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहा हूं अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी है तो अंत तक इस पोस्ट में बने रहें यहां आपको बहुत ही सरल भाषा में JSSC Diploma Level Exam के विषय में मैं आपको जानकारी देने जा रहा हूं तो ध्यान पूर्वक इस पोस्ट को पढ़ें।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 के तहत कुल 285 पदों पर वैकेंसी का विज्ञापन जारी किया गया है। JSSC की ओर से जारी विज्ञापन में कनीय अभियंता (विद्युत) के लिए 46 पद, कनीय अभियंता (असैनिक) के लिए 188 पद, कनीय अभियंता (यांत्रिक) के लिए 51 पद पर नियुक्ति होगी। इसके लिए आवेदन फॉर्म 23 जनवरी 2022 से भरे जाएंगे तथा अभ्यार्थी इसके लिए फॉर्म 22 फरवरी 2022 की मध्य रात्रि तक भर सकते हैं। परीक्षा शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख 25 फरवरी है, जबकि अभ्यर्थी 27 फरवरी तक फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड कर सकेंगे और साथ ही साथ यदि अभ्यर्थी द्वारा फॉर्म भरने में यदि गलती होती है तो वह फॉर्म में 28 फरवरी से 2 मार्च तक सुधार कर सकते हैं।

रिक्तियों का वर्णन (Vacancy Details) :

क्रम संख्यापदनामपदों की संख्या
1.कनीय अभियंता (विद्युत)46
2.कनीय अभियंता (असैनिक)188
3.कनीय अभियंता (यांत्रिक51

कौन कर सकता है आवेदन (Who can Apply) ?

कोई भी व्यक्ति जिस की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा उसने किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान या विश्वविद्यालय से डिप्लोमा की डिग्री हासिल की हो इसके साथ ही अभ्यर्थियों को मैट्रिक झारखंड राज्य में अवस्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है साथ ही साथ अभ्यार्थी को स्थानीय रीति रिवाज भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना अनिवार्य है।

परीक्षा शुल्क (Examination Fee) :

परीक्षा शुल्क अनारक्षित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के लिए ₹100 है।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए परीक्षा शुल्क ₹50 है।
परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए submit to proceed payment click बटन पर क्लिक करें तब एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें terms and condition रहेगा उस पर क्लिक करें तथा proceed बटन दबाएं उसके बाद select payment category के सामने JDLCCE-2021 Select करें तथा अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें अब आप परीक्षा शुल्क का भुगतान विभिन्न माध्यम जैसे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग बैंक चालान UPI विभिन्न माध्यम से कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) :

अभ्यार्थियों को आयोग ने आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक डिप्लोमा अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा यदि कोई अभ्यर्थी इस तिथि तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं करते हैं तो वे आवेदन भरने के लिए योग्य नहीं रहेगा I
इसके साथ ही साथ अभ्यर्थियों को मैट्रिक झारखंड राज्य में अवस्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा इसके अलावा अभ्यार्थी को स्थानीय रीति रिवाज भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना भी अनिवार्य है।

वेतन (Salary) :

क्रम संख्या पदनाम वर्गीकरण वेतनमान
1. कनीय अभियंता (विद्युत) Pay Matrix level-6 35,400-112400/-
2. कनीय अभियंता (असैनिक) Pay Matrix level-6 35,400-112400/-
3. कनीय अभियंता (यांत्रिक) Pay Matrix level-6 35,400-112400/-

आयु सीमा (Age Limit) :

सभी पदों के लिए न्यूनतम तथा अधिकतम उम्र सीमा की गणना 01-08-2021 के तहत की जाएगी।

न्यूनतम उम्र सीमा – 18 वर्ष
अधिकतम उम्र सीमा :
अनारक्षित 35 वर्ष
अत्यंत पिछड़ा वर्ग अनुसूची वन एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूचित पुरुष 37 वर्ष
महिला अनारक्षित अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूचित-2) 38 वर्ष
अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति पुरुष एवं महिला 40 वर्ष

आवेदन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण तिथियां (Various Important Dates Related to the Application) :

  • रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 23-01-2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 22-02-2022
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 25-02-2022
  • फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड तथा प्रिंटआउट लेने की अंतिम तिथि : 27-02-2022
  • आवेदन अशुद्धि में सुधार की अंतिम तिथि : 28-02-2022 से 02-03-2022 तक

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? (How to Apply Online ?) :

जेएसएससी डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता का आवेदन करने का माध्यम सिर्फ ऑनलाइन है, इसके लिए सबसे पहले आप जेएसएससी डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर ले और इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें नोटिफिकेशन में बहुत ही सरलता से फॉर्म भरने का पूरा स्टेप बताया गया आप JSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर फॉर्म भरें, सारे स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करें और फॉर्म को अंतिम आवेदन तिथि से पहले भर दें।

परीक्षा की प्रक्रिया (Process of Exam) :

परीक्षा एक चरण में (मुख्य परीक्षा) ली जाएगी परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे। एक प्रश्न 3 अंक का होगा साथ ही साथ प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी। सभी विषयों के प्रश्न हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा दोनों में होंगे।

मुख्य परीक्षा :-
मुख्य परीक्षा में 2 पेपर होंगे और यह तीनों पेपर तीन पालियों में लिया जाएगा और प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे की अवधि दी जाएगी जो इस प्रकार है

पेपर-1 : कुल प्रश्न – 120 परीक्षा अवधि – 2 घंटा
(1) (सामान्य अभियंत्रिकी)- 80 प्रश्न
(2) सामान्य ज्ञान – 40 प्रश्न

पेपर-2 :
विषय अभियंत्रिकी,: कुल प्रश्न- 120 परीक्षा अवधि- 2 घंटा

क्रम संख्यापद/सेवा का नामपरीक्षा के विषय
1.कनिया अभियंता (विद्युत)विद्युत अभियंत्रण
2.कनीय अभियंता (असैनिक)सिविल अभियंत्रण
3.कनीय अभियंता (यांत्रिक)यांत्रिकी अभियंत्रण

पाठ्यक्रम (Syllabus) :

मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम :-

पेपर-1 (सामान्य अभियंत्रिकी)

Civil Engineering Part A -Building Materials , Estimating , Costing and valuation, Surveying,
Soil Mechanics, Hydraulics, Irrigation Engineering, Transportation Engineering, Environmental
Engineering.
Structural Engineering- Theory of Structures, Concrete Technology, RCC Design, Steel
Design.
Electrical Engineering Part B – Basic concepts, Circuit law, Magnetic circuit, AC
fundamentals, Measurement and Measuring Instruments, Electrical Machines, Fractional
Kilowatt Motors and single phase induction Motors, Synchronous Machines, Generation,
Transmission and Distribution, Estimation and Costing, Utilization and Electrical Energy, Basic
Electronics.
Mechanical Engineering Part C- Theory of Machines and Machine Design, Engineering
Mechanics and Strength of Materials, Properties of pure substances, 1st. Law of
Thermodynamics, 2nd. Law of Thermodynamics, Air standard cycle for IC Engines, IC Engine
performance, IC Engine Combustion, IC Engine Cooling & Lubrication, Rankine cycle of
System, Boilers, Classification, Specification, Fitting and Accessories, Air Compressor and
their cycles, Refrigeration cycles , Principle of Refrigeration Plant, Nozzles and Steam
Turbines. Properties & Classification of Fluids, Fluid Statics, Measurement of Fluid Pressure,
Fluid Kinematics, Dynamics of ideal fluids, Measurement of Flow rate basic principles,
Hydraulic Turbines, Centrifugal Pumps. Classification of steels.

सामान्य ज्ञान

(क) सामान्य अध्ययन :-
इसमें सम सामायिक विषय जैसे वैज्ञानिक प्रगति राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भारतीय भाषाएं पुस्तक लिपि राजधानी मुद्रा खेल-खिलाड़ी महत्वपूर्ण घटनाएं के विषय में प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
भारत का इतिहास संस्कृति भूगोल पर्यावरण आर्थिक परिदृश्य स्वतंत्रा आंदोलन भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं एवं भारत का संविधान एवं राजव्यवस्था देश की राजनीतिक प्रणाली पंचायती राज समुदायिक विकास पंचवर्षीय योजना के विषय में प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
झारखंड की सभ्यता संस्कृति भाषा स्थान खान खनिज उद्योग भूगोल एवं इतिहास राष्ट्रीय आंदोलन में झारखंड का योगदान साहित्य विकास योजनाएं खेल-खिलाड़ी व्यक्तित्व नागरिक उपलब्धियां पुरस्कार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के विषय में प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

(ख) सामान्य विज्ञान :-
सामान्य ज्ञान के प्रश्न में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समझ एवं परिबोध से संबंधित प्रश्न रहेंगे।

(ग) सामान्य गणित :-
इस विषय में सामान्यता अंकगणित, प्राथमिक बीजगणित, ज्यामिति, सामान्य त्रिकोणमिति, क्षेत्रमिति से संबंधित प्रश्न रहेंगे जो कि दसवीं कक्षा स्तर पर आधारित रहेंगे।

(घ) मानसिक क्षमता जांच :-
इसमें सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला एवं कूट लेखन तथा कूट व्याख्या इत्यादि पर प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि दसवीं कक्षा स्तर पर आधारित रहेंगे।

(ड़) कंप्यूटर :-
इसमें कंप्यूटर के विभिन्न उपकरणों, MS Window Operating System, MS Office एवं Internet संचालन की विधि की जानकारी के विषय में प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

(च) झारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान :-
इसमें झारखंड राज्य का भूगोल, इतिहास, सभ्यता, संस्कृति, भाषा-साहित्य, स्थान, खान खनिज, उद्योग, राष्ट्रीय आंदोलन में झारखंड का योगदान, विकास, योजनाएं, खेल-खिलाड़ी, व्यक्तित्व, नागरिक, उपलब्धियां, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय महत्व के विषय में प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

पेपर -2 (अभियांत्रिकी)

Subject : Civil Engineering

Building Materials:- Physical and chemical properties , classification, standard tests, uses and manufacture/quarrying of materials e.g. building Stones, silicate based materials, cement, asbestos products, timber and wood based products, laminates, bituminous materials, paints, varnishes.

Estimating, Costing and Valuation- Estimate, glossary of technical terms, analysis of rates, methods and unit of measurement, Item of works- Earth work, Brick work (Modular and traditional bricks), RCC work, Shuttering, Timber work, Painting, Flooring, Plastering. Boundary wall, Brick building, Water Tank, Septic Tank, Bar Bending Schedule, Center line method, Mid- section formula, Trapezodial formula, Simpson’s rule. Cost estimate of Septic tank, flexible pavements, Tube well, isolate and combined footing, Steel Truss, Piles and pile- caps. Valuation- value and cost, scrap value, salvage value, assessed value, sinking fund, depreciation and obsolescence, methods of valuation. Surveying: Principles of surveying, measurement of distance, chain surveying, working of prismatic compass, compass traversing, bearings, local attraction, plane table surveying, theodolite traversing, adjustment of theodolite. Leveling, Definition of terms used in leveling, contouring, curvature and refraction corrections, temporary and permanent adjustment of dumpy level, methods of contouring, uses of contour map, tachometric survey, curve setting, earth work calculation, advanced surveying equipments.

Soil Mechanics:- Origin of soil, phase diagram, Definitions- void ratio, porosity, degree of
saturation, water content, specific gravity of soil grains, unit weights, density index and inter
relationship of different parameters, Grain size distribution curves and their uses. Index
properties of soils, Atterberg’s limits, ISI soil classification and plasticity chart. Permeability of
soil, coefficient of permeability, determination of coefficient of permeability , Unconfined and
confined aquifers, effective stress, quick sand, consolidation of soils, Principles of
consolidation, degree of consolidation, pre- consolidation pressure, normally consolidated soil, e-log p curve, computation of ultimate settlement. Shear strength of soils, direct shear test, Vane shear test, Tri axial test. Soil compaction, Laboratory compaction test, Maximum dry density and optimum moisture content, earth pressure theories, active and passive earth pressure, Bearing capacity of soils, plate load test, standard penetration test.
Hydraulics- Fluid properties, hydrostatics, measurement of flow, Bernoulli’s theorem and it’s
application, flow through pipes, flow in open channel, weirs, flumes, spillways, pumps and
turbines.
Irrigation Engineering:- Definition , necessity, benefits, 211 effect of irrigation, types and
methods of irrigation, Hydrology- Measurement of rainfall, run off coefficient, rain gauge,
losses from precipitation- evaporation, infiltration etc. Water requirement of crops, duty, delta
and base period, Kharif and Rabi crops, Command Area, Time factor, Crop ratio, Overlap
allowance, irrigation efficiencies. Different types of canals, types of canal irrigation, losses of
water in canals. Canal lining- types and advantages. Shallow and deep tube wells, yield from a well. Weir and barrage, failure of weirs and permeable foundation, Slit and Scour, Kennedy’s
theory of critical velocity. Lacey’s theory of uniform flow. Definition of flood, causes and
effects, methods of flood control, water logging, preventive measure. Land reclamation,
Characteristics of affecting fertility of soils, purposes, methods, description of land and
reclamation processes. Major irrigation projects in India.
Transportation Engineering:- Highway Engineering- cross sectional elements, geometric
design, types of pavements, pavement materials- aggregates and bitumen, different tests, Design of flexible and rigid pavements- Water bound Macadam(WBM) and Wet Mix
Macadam(WMM), Gravel Road, Bituminous construction, Rigid Pavement Joint, pavement
maintenance, Highway drainage, Railway Engineering- Components of permanent way-
sleepers, ballast, fixtures and fastening, track geometry, points and crossings, track junctions,
stations and yards. Traffic Engineering- Different Traffic Survey, speed- flow- density and their
inter relationship, intersections and interchanges, traffic signals, traffic operation, traffic signs
and marking, road safety.
Environmental Engineering:- Quality of water, source of water supply, purification of water,
distribution of water, need of sanitation, sewerage system, circular sewer, oval sewer, sewer
appurtenances, sewage treatment. Surface water drainage. Solid waste management- types, effects, engineered management system. Air pollution- pollutants, causes, effects, control. Noise pollution- cause, health effect, control.
Structural Engineering:- Theory of structures- Elasticity constants, types of beams-
determinate and indeterminate, bending moment and shear force diagram of simply supported , cantilever and over hanging beams. Moment of area and moment of inertia for rectangular and circular sections, bending moment and shear stress for tee, channel and compound section, chimneys, dams and retaining walls, eccentric loads, slope deflection of simply supported and cantilever beams, critical load and columns, Torsion of circular section.

Concrete Technology:- Properties, Advantages and uses of concrete, cement aggregates,
importance of water quality, water cement ratio, workability, mix design, storage, batching,
mixing, placement, compaction, finishing and curing of concrete, quality control of concrete,
hot weather and cold weather concreting, repair and maintenance of concrete structure.
RCC Design: RCC beam flexural strength, shear strength, bond strength, design of singly
reinforced and double reinforced beam, cantilever beams. T- beams, lintels. One way and two way slabs, isolated footing. Reinforced brick works, columns, staircases, retaining wall, water tanks (RCC design questions may be based on both Limit State and Working Stress method).
Steel Design:- Steel design and construction of steel columns, beams, roof, trusses, plate,
girders.

Subject : Mechanical Engineering

Theory of Machines and Machine Design:- Concept of simple machine, Four bar linkage and
link motion, Flywheels and fluctuation of energy, Power transmission by belts- V- belt and Flat
belts, Clutches- Plate and Conical clutch, Gears- Types of Gears, gear profile and gear ratio
calculation, Governors- Principles and classification , Riveted joint, Cams, Bearings, Friction in
collars and pivots.
Engineering Mechanics and Strength of Materials:- Equilibrium of Forces, Law of motion,
Friction, Concepts of stress and strain, Elastic limit and elastic constants, Bending moments and
shear force diagram, Stress in composite bars, Torsion of circular shafts, Buckling of columns-
Euler’s and Rankin’s theories, Thin walled pressure vessels.
Thermal Engineering- Properties of pure substances:- p-v & P-T diagrams of pure
substance like H2O, Introduction of steam table with respect to steam generation process;
definition of saturation, wet and super heated status, Definition of dryness fraction of steam,
degree of superheat of steam. h-s chart of steam(Mollier’s Chart).
1st. Law Thermodynamics:- Definition of stored energy and internal energy, 1st. law of Thermodynamics of cyclic process, Non Flow Energy Equation, Flow Energy & Definition of
Enthalpy, Condition for Steady State, Steady Flow; Steady State Steady Flow Energy Equation.
2nd. Law of Thermodynamics:- Definition of Sink, Source Reservoir of Heat, Heat Engine,
Heat pump and Refrigerator, Thermal efficiency of heat engines and co- efficient of
performance of Refrigerators. Kelvin –Plank & Clausius Statement of 2nd. Law of Thermodynamics. Absolute or Thermodynamic Scale of Temperature, Clausius Integral, Entropy, Entropy change calculation of ideal gas processes. Carnot Cycle & Carnot Efficiency ,
PMM-2 ; definition and it’s impossibility .
Air Standard Cycles for IC Engine:- Otto cycle; plot on P- V, T-S Planes, Thermal
Efficiency, Diesel Cycle ; plot on P-V , T-S planes; Thermal Efficiency.
IC Engine Performance, IC Engine Combustion , IC Engine Cooling & Lubrication.
Rankin cycle of steam:- Simple Rankine Cycle plot on P-V, T-S, h-s planes, Rankine cycle
efficiency with and without pump work.

Boilers; Classification; Specification; Fitting & Accessories: Fire tubes and water tubes boilers.
Air Compressors & their cycles; Refrigeration cycles; Principle of Refrigeration Plant;
Nozzles & Steam Turbines.

Fluid Mechanics and Machinery

Properties and Classification of Fluid: Ideal & real fluids, Newton’s law of viscosity,
Newtonian and Non Newtonian fluids, compressible and incompressible fluids.
Fluid Statics:- Pressure at a point.
Measurement of fluid pressure: Manometers, U tubes, inclined tube.
Fluid Kinematics: Stream line, laminar and turbulent flow, external and internal flow,
continuity equation.
Dynamics of ideal fluids:- Bernoulli’s equation, Total head, Velocity head, Pressure head,
Application of Bernoulli’s equation.
Measurement of flow rate Basic Principles:- Venturimeter, Pilot tube, Orifice meter.
Hydraulic Turbines:- Classifications, Principles.
Centrifugal Pumps:- Classification, Principle, Performance.

Production Engineering

Classification of Steels: mild steel and alloy steel, Heat treatment of steel, Welding- Arc
welding, Gas Welding, resistance Welding, Special welding Techniques i.e. TIG, MIG, etc.
(Brazing & Soldering), Welding defects and Testing; NDT, Foundry & Casting- methods,
defects, different casting processes, Forging, Extrusion etc. Metal cutting principles, cutting
tools, Basic principles of machining with (i) Lathe (ii) Milling (iii) Drilling (iv) shaping (v)
Grinding, Machines, tools & manufacturing processes.

विषय : विधुत अभियांत्रिकी ( Electrical Engineering)

मूल धारना : प्रतिरोध की धारनाएँ, प्रेरकत्व, धारिता, एवं उनको प्रभावित करने वाले विभिन्न कारक। धारा, वोलटेज, विधुत, ऊर्जा की धारणा एवं उनकी इकाईयाँ।
परिपथ नियम : किरचौफ का नियम, जाल प्रमेयों का प्रयोग करते हुए सरल परिपथ विलयन। चुंबकीय परिपथ : गालक की धारना, एम एम एफ, प्रतिष्टम्भ, विभिन्न प्रकार के चुंबकीय पदार्थ , विभिन्न विन्यास यथा सीधा, वर्तुल, परिनालिकीय आदि के चालक के लिए चुंबकीय परिकलन। विधुत-चुंबकीय प्रेरण, स्वप्रेरण तथा अन्योन्य प्रेरण।
AC मूल सिद्धांत : तात्कालिक, शिखर, प्रत्यावर्त्ती तंरगो के R.M.S तथा औसत मूल्य, ज्वावक्रीय तरंग रूप का निरूपण, R.L और C वाला समान्तर AC परिपथ, अनुवाद, टंकी परिपथ, बहुकली तंत्र-तारा एवं डेल्टा संबंधन, त्रि-प्रावस्था विधुत, R.L और R.C परिपथ का क्ब् और ज्वावक्रीय अनुक्रिया।
मापन एवं मापक यंत्र : विधुत (एकल प्रावस्था एवं त्रि प्रावस्था, सक्रिय एवं पुनः सक्रिय दोनों) एवं ऊर्जा का मापन, त्रि-प्रावस्था विधुत मापन की 2 वाटमापी विधि। बारंबारता एवं कला-कोण का मापन। आम्मीटर एवं वोल्टमापी (चल तेल और चल लो ह दोनों प्रकार), परिसर, वाटमापी का विस्तार, बहुमापी, मेगर, ऊर्जा मीटर AC सेतु। CRO का उपयोग , संकंत जनित्र, CT,PT एवं उनके उपयोग। पृथ्वी दोष अभिज्ञान।
वैधुत यंत्र : (क) DC यंत्र -निर्माण, DC मोटर और जनित्र के मूल सिद्धांत, उनकी विशेषताएँ, DC मोटर का गति नियंत्रण और प्रवर्तन। ब्रेक मोटर विधि, DC यंत्रो का क्षय व दक्षता। (ख) 1 प्रावस्था और 3 प्रावस्था रूपान्तरण – निर्माण, प्रचालन के सिद्धांत, तुल्यमान परिपथ, वोल्टता नियमन, O.C. और S.C परीक्षण, क्षय एवं दक्षता। वोलटेज, बारंबारता तथा तरंग रूप के क्षय के प्रभाव। 1 प्रावस्था एवं 3 प्रावस्था ट्रासंफॉर्मरों का समानांतर परिचालन। ऑटोट्रांसफॉर्मर। (ग) 3 प्रावस्था प्ररेणी मोटर, घुर्णी चुंबकीय क्षेत्र, प्रचालन के सिद्धांत, तुल्यमान परिपथ, ऐंठन-गति अभिलक्षण, 3 प्रावस्था प्रेरणी मोटर का प्रर्वतन एवं चाल नियंत्रण। ब्रेक अभिलक्षण पर वोल्टता एवं बारंबारता के प्रभाव।
खंडश : किलोवाट मोटर और एकल प्रावस्था प्ररेणी मोटर : विशेषताएँ और प्रयोग तुल्यकालिक मशीन- 3 प्रावस्था, इ॰एम॰एफ॰ आर्मेचर प्रतिक्रिया, वोल्टेल नियंत्रण, दो प्रत्यावर्तित्रों का समांतर प्रचालन, तुल्यकालिकता, सक्रिय और प्रतिघाती शक्ती का नियंत्रण तुल्यकालिक मोटर की स्टार्टिग और उनका प्रयोग। उत्पादन, संरक्षण और वितरण – अलग-अलग प्रकार के विधुत केन्द्र, उद्भार गुणक, विविधता अनपात, माँग घटक, उत्पादन लागत, विधुत केन्द का आपसी कनेक्शन, विधुत गुणक सुधार, विभिन्न प्रकार के सूतक, दोषों का प्रकार, सममित दोषों के शार्ट सर्किट धारा, स्विेचगियर- परिपथ वियोजक, तेल और वायु द्वारा चाप विलोम का सिद्धांत, एच आर सी फ्यूज, भू-रिसाव अति धारा आदि के प्रति सुरक्षा। बकोल्ज रिले, जनित्रों और ट्रांस्फार्मर्स की सुरक्षा की मर्ज- प्राइस प्रणाली, फीडर्स और बस बार्स की सुरक्षा, तड़ित निर्वतक, विभिन्न संचारण और वितरण प्रणाली, चालक पदार्थों की तुलना, विभिन्न प्रणालियों की सक्षमता, रज्जु अलग-अलग प्रकार के रज्जु, रज्जु कोटि निर्धारण और अनुमताकं निम्न गुणक।
निर्धारण और लागत : तपानुशीतन योजना का निर्धारण, मशीनों का प्रतिष्ठापन और संगत आई इ नियम, भूसंपर्क व्यवहार और आई इ नियम।
वैधुत ऊर्जा का उपयोग : प्रदीप्ति, वैधुत तापन, वैधुत वेल्डन, विधुत लपे न, विधुत परिचालन और मोटर्स।
मूलभतू इलैक्ट्रोनिक्स : विविध इलैक्ट्रोनिक साधनों का कार्यचालन उदाहरण के लिए पी॰एन॰ जंक्शन डायाडे , ट्रांजिस्टर (एन पी एन और पी एन पी का पी प्रकार), वी जे टी और जे एफ इ टी। इन साधनों का प्रयोग करते हुए साधारण परिपथ।

निष्कर्ष :

यहाँ पर हमने आपको “जेएसएससी डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 (JSSC JDLCCE-2021) ” के विषय में विस्तृत जानकारी दी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

Important Links :

JSSC Official Website : Click here

Other Links :

SSC Exam Calendar 2022 Out Detailed Explanation : Click here

SSC CGL 2021 Notification Out Detailed Explanation : Click here

RRB Group D Exam Date Out Detailed Explanation : Click here

JSSC CGL 2022 Notification Out Detailed Explanation : Click here

Leave a Comment