Resign Letter Kaise Likhe – रिजाइन लेटर कैसे लिखे हिंदी में pdf

Resign Letter Kaise Likhe – जितने भी लोग किसी कंपनी किसी सरकारी या गैर सरकारी संस्था में कार्य करते हैं उन्हें यह पता होगा कि रेजिग्नेशन लेटर क्या होता हैं।

नौकरी कर रहे तमाम युवाओं को त्यागपत्र लिखने की आवश्यकता होती है प्रत्येक संस्था का अपना एक नियम होता है इस नियम के मुताबिक यदि आप उसे कंपनी या उसे जब को छोड़ना चाहते हैं तो आपको जॉब छोड़ने की 15 दिनों पहले त्यागपत्र देना होता हैं।

त्याग पत्र लिखने का सही तरीका बहुत लोगों को नहीं पता होता जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियां होती होगी आपकी इस समस्या का समाधान आज हम इस पोस्ट पर करने वाले हैं रेजिग्नेशन लेटर कैसे लिखे आपको सही फॉर्मेट और लिखने का सही तरीका बताया जाएगा जिसके माध्यम से आप आसानी से त्यागपत्र लिख सकते हैं।

नौकरी छोड़ने के कई कारण होते हैं आपको अपने कर्म को अपने पत्र में बताना होता है त्यागपत्र का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि आप नौकरी क्यों छोड़ रहे हैं उसकी जानकारी अपनी संस्था को देना।

त्यागपत्र और रिजाइन लेटर क्या होता है?

सबसे पहले इस बात को जानते हैं कि रिजाइन लेटर यानी इस्तीफा या त्यागपत्र होता क्या है दोस्तों किसी भी संस्था में काम कर रहे कर्मचारी मैनेजर आप किसी भी पद के हो यदि आप उसे नौकरी को छोड़ना चाहते हैं तो

आपको नियम अनुसार एक सूचना पत्र अपने कंपनी के Owner को देना होता है यह रिजाइन लेने का फॉर्मल तरीका होता है यदि आपके रिजाइन लेटर को आपकी कंपनी के मालिक द्वारा अप्रूव कर दिया जाए तो आपको उसे कंपनी से रिजाइन या आप उसे कंपनी के जब को छोड़ सकते हैं।

यदि आसान शब्दों में कहां जाए तो कर्मचारी द्वारा अपने बॉस को लिखित रूप से यह जानकारी देना कि वह इस पद से इस्तीफा लेना चाहता है अब वह आपके ऑफिस में कार्य नहीं कर पाएगा यह जानकारी अपनें ऑफिस या कम्पनी के बॉस तक रिजाइन लेटर के माध्यम से पहुंचाया जाता है।

रिजाइन लेटर फार्मेट इन हिंदी (Format)

यदि आप अपने कंपनी से रिजाइन लेना चाहते हैं तो नीचे बताएंगे फॉर्मेट के अनुसार आप रिजाइन लेटर लिख सकते हैं

सेवा में,

        श्रीमान प्रबंधक महोदय,
        _____******_____ (कंपनी या कार्यालय का नाम लिखे ),
       _____******_____ शाखा (शहर का नाम लिखे )|

विषय: नौकरी से रिजाइन करने के कारण।

महोदय,

        सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे) ____******____आपकी कंपनी____******____(कम्पनी का नाम लिखे) में __******___(पद का नाम लिखे) के पद पर पिछले 3 वर्षो से कार्यरत हूं। मैंने आपकी कंपनी में दिनांक___******___ को पदभार ग्रहण किया था। मेरा चयन अन्य कंपनी (कम्पनी का नाम लिखे) ___******___ को में मैनेजर के पद पर हो गया है____******______ ( कंपनी छोड़ने का कारण लिखे)।

मैंने इस कंपनी में कार्य करते हुए  अनेक प्रकार के अनुभव प्राप्त किये है और यही वह चीज है, जो मैं अपने साथ ले जा रहा हूँ।  मैं ईश्वर से कामना करता हूँ, कि यह कंपनी शिखर तक पहुंचे।

अत: आप से सानुरोध निवेदन है, कि मेरा ___******__(पद का नाम लिखे) से इस्तीफा पत्र ______******____ तारीख से स्वीकार करनें की कृपा करे।इस कार्य के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

  आपका विश्वासी

 अपना नाम ******

 पद का नाम ******

 दिनांक       ******

हस्ताक्षर     ******

रिजाइन लेटर में मुख्य तथ्य क्या-क्या होते हैं

  • आपका रिजाइन देने का कारण
  • वर्तमान कंपनी में काम करने का अंतिम दिन
  • ऑफर में सहायता करने का प्रस्ताव
  • आपकी संपर्क संबंधी जानकारी
  • आपके हस्ताक्षर, इत्यादि

Resignation letter Hindi – रिजाइन लेटर कैसे लिखे

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर,

HRS टयर्स ,

यूनियन रोड गुड़गव।

विषय :- नौकरी से त्याग पत्र देने के लिए|

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मैं पूनम कुमारी आपके कंपनी में सुपरवाइजर पद पर पिछले 4 वर्षो से कार्य कर रही हूँ| पिछले कुछ समय से मेरे परिवार में मेरे पापा जी की तबियत खराब है और मेरे परिवार में उनके अलावा मै हूँ जो अपने परिवार का देखभाल कर सकता हूँ|

डॉक्टर परामर्श के अनुसार पापा जी को ठीक होने में 10 – 15 महीनो तक लग सकते है जो की किसी भी कंपनी के लिए इतनी लम्बी अवधि तक छुट्टी देना संभव नहीं है| इसलिए मैंने नौकरी से त्याग पत्र देने के लिए निर्णय किया है|

मुझे इस कंपनी में काम कर के बहुत अच्छा लगा और कार्य अनुभव मिला जो की मेरे भविष्य के लिए अवसर प्रदान करेगा। जैसे की इस कंपनी में त्याग पत्र का नोटिस का समय 15 दिनों का है |

अत: आप से सानुरोध निवेदन है, कि मेरा सुपरवाइजर पद से इस्तीफा पत्र तारीख 15/01/2024 से स्वीकार करनें की कृपा करे और इस कंपनी का जो 15 दिन का नोटिस दिन है उसको पालन करूँगा। इस कार्य के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

आपकी आभारी,

पूनम कुमारी

सुपरवाइजर (XXX डिपार्टमेंट)

एम्प्लोयी कोड :- 0099

मोबाइल नंबर :- 999900009

 हस्ताक्षर –    पूनम कुमारी

ऊपर बताए गए तरीके के अनुसार आप अपना रिजाइन लेटर लिख सकते हैं दोस्तों यदि आपका कारण छोटा हो तो उसके लिए नीचे बताएंगे फॉर्मेट के अनुसार आवेदन पत्र लिखें

Resign Letter Kaise Likhe

सेवा में,

मैनेजर सर,
LLL टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड
लखन रोड न्यू दिल्ली, 560002

विषय: नौकरी से रिजाइन करने हेतु

महोदय,
मैं LLL टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड के साथ जुड़कर करीब पिछले तीन वर्षों से काम कर रहा हूँ और इस समय को बहुत मूल्यवान समझता हूँ। मेरे करियर में आगे बढ़ने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मुझे यहां बिताए गए समय में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है।

मेरे वर्तमान पद से हटकर मुझे नई दिल्ली abc सॉफ्टवेयर सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड पर एक नया मौका मिला है, जो मेरे करियर में मुझे आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा।

इसलिए मैं अब आपकी कंपनी में नौकरी करने के लिए असमर्थ हूं कृपया आप मेरे इस्तीफा पत्र को स्वीकार करें महान दया होगी। मैं इसके लिए आपसे क्षमा चाहता हूँ और आपसे इस परिस्थिति को समझने की आशा करता हूँ।

धन्यवाद।

भवदीया,

  • शामया खान
  • मोबाइल नंबर: 0000000000
  • फ्लैट नंबर 111, न्यू दिल्ली, 400001
  • कर्मचारी आईडी: PHE77
  • तारीख: 15 january 2024

रिजाइन करनें से पहले कुछ बातों का रखे ध्यान

यदि आप अपने ऑफिस से रिजाइन करना चाहते हैं तो उससे पहले आप कुछ खास बातों का ध्यान रखें ताकि आपको आगे चलकर नौकरी छोड़ने का अफसोस ना हो वह महत्वपूर्ण बातें कुछ इस प्रकार हैं –

  • रिजाइन लेने से पहले अपने बॉस से विचार विमर्श करें
  • पुरानी कंपनी और नई कंपनी की तुलना जरूर करें
  • नई कंपनी में आपको अच्छा जॉब ऑप्शन मिले तभी आप अपनी पुरानी जब को छोड़े
  • आज के इस युग में जब मिलना काफी मुश्किल है इसलिए पुराने जो आपको छोड़ने से पहले 10 बार जरूर सोचे
  • सबसे जरूरी रिजाइन लेटर का स्वरूप जरूर चेक करें
  • रिजाइन लेटर हमेशा सफेद A4 साइज पेपर में लिखें
  • लेटर कम शब्दों का और स्पष्ट भाषा का इस्तेमाल करके लिखें
  • आप शब्दों का प्रयोग किसी भी पत्र में लिखना गलत होता है
  • अपने रिजाइन लेटर में ओवरराइटिंग कटम कुट्टी करना गलत दिखाता है
  • कंपनी द्वारा बनाए गए सभी प्रोटोकॉल का पालन करें।

त्याग पत्र में क्या शामिल करें

  1. आपका नाम और पता – उचित व्यावसायिक पत्र प्रारूपण का उपयोग करें और अपना नाम और पता पृष्ठ के शीर्ष पर एक केन्द्रित सूची में रखें।
  2. तारीख – जिस तारीख को आप पत्र जमा करते हैं उसे अपने पते के नीचे बाईं ओर संरेखित करें। तारीख सूचीबद्ध करना महत्वपूर्ण है क्योंकि आपकी कंपनी इसका उपयोग आधिकारिक तौर पर आपकी नोटिस अवधि शुरू करने के लिए करेगी।
  3. कंपनी का पता – कंपनी का नाम पहली पंक्ति में रखें, उसके बाद सड़क का पता, शहर और ज़िप कोड डालें।
  4. उचित अभिवादन – आमतौर पर, आपको अपने प्रबंधक को संबोधित करना चाहिए, लेकिन यदि आवश्यक हो तो आप पूरी इकाई, टीम, विभाग या कंपनी को संबोधित कर सकते हैं।
  5. आपका अंतिम कार्यदिवस – अपने नियोक्ता को वह सटीक तारीख बताएं जिसे आप छोड़ना चाहते हैं। ऐसा करने से वे तुरंत अपने अगले कदमों की योजना बनाना शुरू कर देते हैं, और इससे आपको यह न जानने के तनाव से बचने में मदद मिलती है कि आपको कब जाना है।
  6. आपके छोड़ने का कारण (वैकल्पिक) – नौकरी छोड़ने के स्वीकार्य कारणों में सामान्य स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं और परिवार के साथ अधिक समय बिताने से लेकर स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति और करियर में बदलाव शामिल हैं।
  7. अपने नियोक्ता को धन्यवाद – अपने नियोक्ता को उनके साथ काम करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद। वैकल्पिक रूप से, संक्रमण प्रक्रिया में मदद की पेशकश करें, या संपर्क में बने रहने की अपनी इच्छा पर ध्यान दें।
  8. एक विनम्र साइनऑफ़ – एक पेशेवर साइनऑफ़ लिखें, जैसे “ईमानदारी से,” या “धन्यवाद”, उसके बाद आपका नाम – यदि आप एक हार्ड कॉपी जमा कर रहे हैं तो हस्ताक्षरित और टाइप किया हुआ है, या यदि आप एक डिजिटल इस्तीफा पत्र भेज रहे हैं तो बस टाइप किया गया है।

नौकरी छोड़ना चाहती हैं तो रेजिग्नेशन लेटर लिखना सीखें

सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय
पूनम लिमिटेड
मुंबई

विषय :- नौकरी से इस्तीफे के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सूरज कुमार आपकी कंपनी में जूनियर असिस्टन्ट के पद पर पिछले 3 वर्षों से कार्यरत हूं। मेरा चयन सरकारी लेखाकार विभाग, रांची में लेखाकार के पद पर हो गया है।

मुझे अगले महीने से वहां पर पदभार ग्रहण करना है इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

मैंने आपकी कंपनी से बहुत कुछ सीखा है लेकिन अब मैं सरकारी सेवा में जाना चाहता हूं। अतः आपसे निवेदन है कि मेरा इस्तीफा पत्र दिनांक 02-01-2024 से स्वीकार किया जाए।

धन्यवाद

आपका विश्वासी

  • सूरज कुमार
  • पद : जूनियर लेखाकार
  • हस्ताक्षर : *********

रिजाइन लेटर कैसे लिखे हिंदी में pdf FAQ

रिजाइन लेटर लिखने का सही तरीका क्या है?

रिजाइन लेटर या त्यागपत्र लिखने का सही तरीका यह है कि आपको लेटर कम शब्दों का लिखना है और प्रिया भाषाओं का इस्तेमाल करना है जैसे सेवा में आपका आज्ञाकारी आदि जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें।

त्यागपत्र लिखने का कारण क्या है?

जब कोई कर्मचारी अपने ऑफिस से काम छोड़ना चाहता है तो नियम अनुसार उसे 15 या 30 दिन पहले सूचना देनी होती है या सूचना त्यागपत्र के माध्यम से दिया जाता हैं।

त्यागपत्र लिखित और मौखिक या ईमेल के माध्यम से हो सकता है?

आज के इस बदलते युग में आप लिखित रूप से भी त्यागपत्र दे सकते हैं या ईमेल के माध्यम से भी त्यागपत्र दे सकते हैं।

त्यागपत्र किसको लिखा जाता है?

त्यागपत्र अपने ऑफिस के बॉस के लिए लिखा जाता हैं।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने सीखा त्यागपत्र हिंदी में कैसे लिखें त्यागपत्र लिखने का तरीका क्या है और त्यागपत्र क्यों लिखा जाता है आपको सारी जानकारियां दी गई है हमेशा करते हैं या पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा अन्य जानकारी के लिए रोजगार ज्ञान की पोर्टल पर सर्च करें

और प्रिय दोस्तों यदि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सवाल हम तक रख सकते हैं हम आपके प्रत्येक सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे धन्यवाद

Leave a Comment

Discover more from Rojgar Gyaan

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading