Paytm Fastag Deactivate Process – यदि आप भी अपना पेटीएम फास्ट टैग डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट पर पेटीएम फास्टैग डीएक्टिवेट करने की पूरी जानकारी दी जाएगी
हाल ही में आरबीआई द्वारा एक सूचना जारी की गई जिससे सभी पेटीएम पेमेंट बैंक ग्राहक चिंतित है और इस नियम का सीधा असर पेटीएम फास्ट ट्रैक यूजर के ऊपर पढ़ने वाला है इसलिए बहुत से ग्राहक अपना पेटीएम फास्टैग खुद डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपके यहां पर सरल तरीका बताया जाएगा जिसके माध्यम से आप अपना Fastag डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
बैंक का नाम | Paytm Bank |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
योजना का नाम | पेटीएम पेमेंट बैंक फास्टैग |
Official Website | Paytm.Com |
फास्टैग क्या होता है
टोल प्लाजा पर मौजूद फास्ट्रेक रीडर बारकोड को स्कैन करता है और टोल शुल्क स्वचालित रूप से आपका फास्ट टैग अकाउंट से काट लिया जाता है इसमें आपको टाल देने के लिए रुकना नहीं पड़ता वह आपके खाते से स्कैन के माध्यम से काट ली जाती हैं।
यह एक ऐसा प्रोसेस होता है जिसमें आप टोल शुल्क आसानी से पैक कर सकते हैं बहुत बार जब कोई ग्राहक अपनी कर को बेचता है तो वहां का स्वामित्व स्थानांतरित करने से पहले वह अपना फास्ट टैग को निष्क्रिय करता है और यह करने की प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि आपका पास टैग आपके अकाउंट से जुड़ा होता है और पैसे आपके अकाउंट से काट लिए जाते हैं।
पेटीएम पेमेंट बैंक बंद होने की वजह से बहुत से लोग अपना पेटीएम फास्ट टैग अकाउंट भी बंद करना चाहते हैं चलिए जानते हैं बंद कैसे करें।
अपने FASTag खाते को निष्क्रिय करना क्यों महत्वपूर्ण है?
FASTag एक भुगतान खाते से जुड़ा होता है यदि आप कभी भी गाड़ियां बेचते हैं या ऐसे ट्रांसफर करते हैं तो उसे समय आपको फास्ट टैग को निष्क्रिय करना आवश्यक है यदि आपने ऐसा नहीं किया है तो नया गाड़ि ओनर के द्वारा पे की गई टोल भुगतान शुल्क आपके खाते से काटी जाएगी
प्रत्येक फास्टैग एक विशिष्ट वाहन से जुड़ा होता है ऐसे परिदृश्य में नए उपभोक्ता को इस वाहन के लिए नया FASTag नहीं मिलेगा जब तक कि आप अपना पुराना FASTag बंद नहीं कर देते इसलिए आपको पेटीएम फास्टैग को बंद करना महत्वपूर्ण होता है।
पेटीएम फास्टैग डीएक्टिवेट कैसे करें पूरी प्रक्रिया
यदि आप भी अपना पेटीएम फास्टैग उपयोग नहीं कर रहे हैं या किसी कारणवश डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें इसके माध्यम से आप अपना पेटीएम फास्ट टैग अकाउंट डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
आप चाहे तो Paytm Fastag Suspend अकाउंट को बंद करने के लिए कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके भी इस प्रक्रिया को कर सकते हैं | इसके लिए आपको बस 01204456456 या 18001204210 पर कॉल करना होगा |
STEP– 1 – आपको पेटीएम पर लॉगिन करना होगा।
STEP-2 फास्ट टैग का विकल्प ऊपर दिया गया है उसे पर क्लिक करें।
STEP-3 यहां पर आपको बहुत सारे विकल्प दिए जाएंगे जिसमें आपको मैनेज फास्ट टैग के विकल्प का चयन करना हैं।
STEP-4 आपके सामने फास्टैग ओपन हो जाएगा।
STEP-5 ऊपर के साइड में हेल्प एंड सपोर्ट का विकल्प है उसे पर क्लिक करें।
STEP-6 इसके बाद आप पेटीएम फास्टैग कस्टमर केयर से बात कर पाएंगे।
STEP-7 कस्टमर केयर के द्वारा आपसे कुछ पर्सनल जानकारियां पूछी जाएगी जिसे आपको उन्हें बतानी है और आप अपना पेटीएम फास्ट टैग अकाउंट क्यों बंद करना चाहते हैं इसकी जानकारी भी कस्टमर केयर को देनी होगी।
STEP-8 इसके बाद कस्टमर केयर द्वारा आपका फर्स्ट टाइम को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
इन आसन से स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपना पेटीएम फास्टैग डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
PayTM FASTag अकाउंट को कैसे डीएक्टिवेट करें?
PayTM FASTag अकाउंट को बंद करने के लिए नीचे बताए गए STEP का पालन करें।
- STEP 1 – PayTM ऐप में साइन इन करें।
- STEP 2 – 24×7 हेल्पडेस्क विकल्प पर जाएँ।
- STEP 3 – समस्या का प्रकार चुनें।
- STEP 4 – फास्टैग खाता बंद करने के लिए अपना अनुरोध बढ़ाएं/जोड़ें।
ग्राहक हेल्पलाइन नंबर (18001204210) पर भी कॉल कर सकते हैं।
NHAI (IHMCL) फास्टैग अकाउंट को कैसे डीएक्टिवेट करें?
NHAI FASTag खाता बंद करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का पालन करें।
- STEP 1 – ग्राहक हेल्पलाइन नंबर (1033) पर कॉल करें।
- STEP 2 – ग्राहक सहायता आपको खाता बंद करने/निष्क्रिय करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करेगी।
ACKO Drive FASTag अकाउंट को कैसे डीएक्टिवेट करें?
ACKO Drive ने FASTag जारी करने के लिए IDFC फर्स्ट बैंक के साथ साझेदारी की है। टैग से जुड़े खाते को रद्द करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।
- STEP 1 – आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ग्राहक हेल्पलाइन नंबर (18002662250) पर कॉल करें।
- STEP 2 – ग्राहक सहायता टीम खाता रद्द करने के लिए आगे के चरणों में आपकी सहायता करेगी।
ICICI बैंक FASTag खाता कैसे डीएक्टिवेट करें?
आईसीआईसीआई बैंक द्वारा जारी टैग से जुड़े खाते को बंद करने के प्रक्रीया यहां दिए गए हैं।
- STEP 1 – ग्राहक हेल्पलाइन नंबर (18002100104) पर कॉल करें।
- STEP 2 – ग्राहक सहायता कार्यकारी आपको रद्दीकरण प्रक्रिया में मार्गदर्शन करेगा।
एक्सिस बैंक फास्टैग अकाउंट को कैसे डीएक्टिवेट करें?
आप एक्सिस बैंक FASTag से जुड़े खाते को बंद करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का प्रयोग करे।
- STEP 1 – ग्राहक हेल्पलाइन नंबर (18004198585) पर कॉल करें, और आपको निष्क्रियकरण प्रक्रिया में सहायता की जाएगी।
- STEP 2 – आप etc.management@axisbank.com पर एक ईमेल भेजकर भी अपना रद्दीकरण अनुरोध सबमिट कर सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक फास्टैग अकाउंट को कैसे डीएक्टिवेट करें?
एचडीएफसी फास्टैग खाते को बंद करने में शामिल स्टेप्स नीचे दिए गए हैं।
- STEP 1 – एचडीएफसी बैंक के फास्टैग पोर्टल पर जाएं और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
- STEP 2 – ‘सेवा अनुरोध’ मेनू पर जाएँ और ‘सेवा अनुरोध उत्पन्न करें’ विकल्प चुनें।
- STEP 3 – इसके बाद, FASTag खाते को निष्क्रिय करने के लिए ‘क्लोजर रिक्वेस्ट’ के रूप में ‘रिक्वेस्ट टाइप’ चुनें।
ग्राहक हेल्पलाइन नंबर (18001201243) पर भी कॉल कर सकते हैं।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक FASTag खाते को कैसे डीएक्टिवेट करें?
एयरटेल पेमेंट्स बैंक FASTag खाते को बंद करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं।
- STEP 1 – ग्राहक हेल्पलाइन नंबर (400 या 8800688006) पर कॉल करें।
- STEP 2 – आपको टैग खाता रद्द करने के लिए आगे के चरणों के माध्यम से निर्देशित किया जाएगा।
भारत में पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगा प्रतिबंध
जानकारी के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर देश के नए ग्राहक जोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को भारत के बैंकिंग विनिमय अधिनियम 1949 की धारा 35 ए के अंतर्गत प्रबंध किया गया हैं।
एस के मुताबिक अब आप पेटीएम पेमेंट बैंक का इस्तेमाल 19 फरवरी 2024 के बाद नहीं कर सकते हैं।
नए ग्राहक 19 फरवरी 2024 के बाद स्वीकार नहीं कर पाएंगे इसके अलावा पेटीएम पेमेंट बैंक और वॉलेट के साथ ही फास्ट्रेक जैसी सेवाएं प्रदान नहीं की जाएगी
आपके पेटीएम पेमेंट वॉलेट में जितनी भी राशि है आप उसे 19 फरवरी से पहले निकलने और अपना फास्ट टैग अकाउंट डीएक्टिवेट कर ले।
Paytm App से Paytm fastag suspend कैसे करे
यदि आप ऑनलाइन माध्यम से अपना पेटीएम एप से पेटीएम फास्टैग बंद करना चाहते हैं तो नीचे बताएं गए स्टेप को फॉलो करें।
- पेटीएम ऐप खोलें और ऊपर मौजूद सर्च आईकॉन में क्लिक करें ।
- सर्च बार में ‘FASTag’ टाइप करे,
- जहां आप “पेटीएम पेमेंट्स बैंक” डैशबोर्ड में जाएं।
- आपके सामने ‘Manage Fastag‘ का विकल्प दिखाई देगा जहां पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने पेटीएम अकाउंट के साथ जुड़े हुए FASTag की लिस्ट दिखाई देगी।
- जिन्हें भी आप पूरी तरह से निष्क्रिय करना चाहते हैं उसे विकल्प के ऊपर टाइप करें और प्रबंधन विकल्प का चयन करें।
- इस तरह से आप आसानी से FASTag खाता बंद करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और सहायता विकल्प पर क्लिक करें।
- नीचे स्क्रॉल करने के उपरांत आपको ‘Help For Non-Order-Related Questions’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आपके सामने ‘I Want To Close My Fastag’ विकल्प का चुनाव करें और फास्टैग वीआरएन को सेलेक्ट करें ।
- अब नए पृष्ठ में आपके सामने ‘Close Fastag’ बटन पर क्लिक करें।
- वेब ब्राउज़र खोलने की अनुमति दे और ब्राउज़र में खुलने वाले पेज पर वीआरएन का चयन करें ।
- यहां पर उपलब्ध कराए गए जानकारी में FASTag सर्विस बंद करने के संबंधित एक कारण का चुनाव करें ।
- अंत में आपके सामने उपलब्ध लिंक “Stop Fastag” बटन पर क्लिक करें ।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में अपने जाना पेटीएम फास्ट टैग डीएक्टिवेट करने की प्रक्रियाएं क्या है आपको ऑनलाइन माध्यम से पेटीएम फास्टैग डीएक्टिवेट करने की पूरी जानकारी दी गई है तथा आप कस्टमर केयर के माध्यम से अपना फास्ट टैग अकाउंट कैसे बंद कर सकते हैं उसकी भी पूरी जानकारी दी गई है हम आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल रख सकते हैं।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजगार ज्ञान की पोर्टल पर सर्च करें और हमारा सहयोग करें धन्यवाद
FAQ
पेटीएम से फास्टैग कैसे निष्क्रिय करें?
यदि आप अपना पेटीएम से फास्टैग को बंद करना चाहते हैं तो आपको पूरी जानकारी सरल भाषा में ऊपर बताई गई हैं।
29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम फास्टैग का क्या होने वाला है?
29 फरवरी 2024 के बाद आरबीआई की सूचना के मुताबिक फास्टैग को ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है आप पेटीएम के माध्यम से जारी किए गए फास्ट्रेक बैलेंस पर टॉप अप नहीं कर पाएंगे।
फास्टैग डीएक्टिवेट कैसे करें?
फास्ट्रेक को दो माध्यम से डीएक्टिवेट कर सकते हैं पहले ऑनलाइन माध्यम और दूसरा कस्टमर केयर के माध्यम से पूरी जानकारी ऊपर दी गई है चेक करें।