Yogi Adityanath ji ka Number – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोबाइल नंबर 2024। मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें

CM Helpline Number in hindi – हर राज्य का अपना अपना मुख्यमंत्री होता है यदि आप भी अपने राज्य के मुख्यमंत्री से किसी भी प्रकार की शिकायत करना चाहते हैं तो आप उन्हें शिकायत कर सकते हैं प्रत्येक राज्य के द्वारा उनके ऑफिशल वेबसाइट पर आपको मुख्यमंत्री से शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी दी जाती हैं।

प्रतीक शहर गांव जिले में यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो जैसे पानी बिजली सड़क नदी नाला आदि जैसी कोई भी समस्या हो आप ईमेल के नाम माध्यम से और हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अपनी शिकायत मुख्यमंत्री तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।

मुख्यमंत्री का नामCM योगी आदित्यनाथ
राज्यउत्तर प्रदेश
जन्म दिनांक5 जून 1972
जन्म स्थानउत्तराखंड पौड़ी
WhatsApp number09454404444
UP CM Helpline Number1076
Official Websiteyogiadityanath.in
शिकायत नंबर1076/ 094509-66551
उद्देश्यराज्य के नागरिकों की सभी समस्याओं का समाधान करना  
आधिकारिक पोर्टलhttp://jansunwai.up.nic.in/
MODEOnline

CM Yogi Adityanath Helpline Portal & Number 1076 के फायदे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा एक नंबर लागू किया गया है जो है 1076 इस नंबर के बहुत सारे फायदे हैं।

यदि आपको अपने राज्य में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप इस नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

यह नंबर उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए बनाया गया है।

यदि आप इस नंबर पर कॉल करते हैं तो आपका कॉल कस्टमर केयर द्वारा रिसीव किया जाएगा और आपकी जानकारी को अनुसार आपकी परेशानियों को शीघ्र अतीत शीघ्र समाधान किया जाएगा।

इस हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल केवल उत्तर प्रदेश के व्यक्ति कर सकते हैं।

राजकीय सुविधा के लिए कुल 500 कर्मचारियों को लखनऊ में स्थित कॉल सेंटर में काम दिया गया है जो कि केवल राज में हो रहे व्यक्तियों की परेशानियों को हल करने के लिए उनके कॉल को अटेंड करेंगे।

हेल्पलाइन नंबर का निर्माण इसलिए किया गया कि राज्य में बढ़ रही समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था।

हेल्पलाइन नंबर इस बात को सुनिश्चित करता है कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान हो सबको समान अधिकार दिया जाए और वह अपने राज्य में सुरक्षित महसूस कर सके।

एक नई बात यह जानने की हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी व्यक्ति फोन कर सकता है परंतु उत्तर प्रदेश के बाहर के निवासियों की घटना दर्ज नहीं की जाएगी केवल उत्तर प्रदेश के मामलों को ही दर्ज किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोबाइल नंबर 2023

वर्तमान समय में समस्याएं हर तरफ अनेकों क्राइम हो रहे हैं इन सभी समस्याओं को कम करने के लिए देश के मुख्यमंत्री द्वारा नई-नई योजनाएं लागू की जा रही हैं।

इसी योजना के तहत एक नई योजना लागू की गई कि अब राज्य में रहने वाले कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या जो वह किसी को नहीं बता पा रहे उसके लिए की डायरेक्ट दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके कस्टमर केयर को अपनी समस्या बता सकते हैं।

नीचे आपको सीएम योगी आदित्यनाथ से संपर्क करने के लिए कई हेल्पलाइन नंबर और लैंडलाइन नंबर दिए गए हैं जिसके माध्यम से आप उनसे संपर्क कर सकते हो।

TopicsHelpline Number
योगी आदित्यनाथ ऑफिस कांटेक्ट नंबर0522-2239296, 0522-2236167
ऑफिस फ़ैक्स नंबर0522-2239234
योगी आदित्यनाथ आवास कांटेक्ट नंबर0522-2236838
आवास फ़ैक्स नंबर2239573
योगी आदित्यनाथअन्य लैंड्लाइन कांटेक्ट नंबर 
शास्त्री भवन संपर्क सूत्र0522-2236167, 0522-2236119, 0522-2239296
शास्त्री भवन संपर्क सूत्र0522-2239934
विधान भवन संपर्क सूत्र0522-2628759, 0522-2616800, 0522-221307
लोक भवन संपर्क सूत्र0522-2236181, 0522-36841, 0522-36842, 0522-36843
लोक भवन फ़ैक्स नंबर0522-2234846
योगी आदित्यनाथमेल आईडी
मुख्य मंत्री ऑफ़िशियल मेल आईडीcmup@nic.in
योगी आदित्यनाथ अन्य मेल आईडीYogiadityanath72@gmail।com
योगी आदित्यनाथअन्य सोशल मीडिया साइट / कांटेक्ट डीटेल
योगी आदित्यनाथ का स्थाई पता361 पुराना गोरखपुर, श्री गौरखनाथ मंदिर (गोरखपुर)
योगी आदित्यनाथ का दिल्ली स्थाई पता19,जी.आर.जी. रोड, नई दिल्ली-110001

Yogi AadityaNath Social Media Links

FacebookClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here
Websitehttp://www.yogiadityanath.in/

उत्तर प्रदेश सीएम (UP CM) कांटेक्ट नंबर

  • योगी आदित्यनाथ ऑफिस कांटेक्ट नंबर:0522-2239296, 0522-2236167
  • यूपी सीएम ऑफिस फैक्स नंबर: 0522-2239234
  • सीएम यूपी Residence कांटेक्ट नंबर: 0522-2236838
  • Residence फैक्स नंबर:2239573

सीएम योगी हेल्पलाइन नंबर पब्लिक

  • शास्त्री भवन:0522-2236167
  • शास्त्री भवन फैक्स नंबर:0522-2239934
  • विधानसभा संपर्क नंबर:0522-2628759
  • लोकसभा संपर्क नंबर:0522-2236181
  • लोकसभा फैक्स नंबर:0522-2234846

मुख्यमंत्री शिकायत ईमेल आईडी UP

  • चीफ मिनिस्टर ऑफिशियल ईमेल आईडी:cmup@nic.in
  • योगी आदित्यनाथ ईमेल आईडी: Yogiadityanath72@gmail।com

योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया डिटेल

  • ट्विटर अकाउंट:@myogiadityanath
  • फेसबुक अकाउंट:https://www.facebook.com/yogiaadityanath
  • इंस्टाग्राम अकाउंट:https://www.instagram.com/myogi-adityanath

यूपी मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश का पता

  • 361, ओल्ड गोरखपुर, श्री गोरखपुर टेंपल,गोरखपुर, उत्तर प्रदेश:273015
  • फोन (0551) 2255453, 2255454
  • फैक्स (0551) 2255455
Yogi Adityantha Address
Yogi Adityanath temporary  Address361 Old Gorakhpur, Sri Gorakhpur Temple, Gorakhpur (Uttar Pradesh) PIN – 273015Phone – (0551) 2255453, 2255454
Fax – (0551) 2255455
Yogi Adityanath permanent Address19, G. R. G. Road, New Delhi-110001

सीएम योगी हेल्पलाइन पोर्टल पर अपनी शिकायत कैसे दर्ज करें?

सीएम योगी हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है इन चरणों का पालन करके आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं –

सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट (Jansunwai Portal) पर विकसित करें।

ऑफिशल वेबसाइट का लिंक – http://jansunwai.up.nic.in/

वेबसाइट में जाने के बाद आपको शिकायत पंजीकरण का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें।

अब आपको कुछ जानकारियां भरनी होगी इसके लिए कहा जाएगा आपके यहां पर फोन नंबर या फिर अपनी ईमेल आईडी डालनी है और उसके बाद आपको एक कैप्चर कोड दिया जाएगा उसे डालें और ओटीपी आपके फोन में आएगा उसे ऑप्शन पर क्लिक करें और डीपी डालें और सबमिट करें।

ओटीपी वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर अप जनसुनवाई कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा इस फार्म के अंदर जो भी जानकारियां आपसे मांगी जाएगी उनका सही-सही भरे

सारी जानकारी को भरने के बाद आप इसे रि चेक करें।

और इसके बाद आखिर में दिए गए संदर्भ सुरक्षित करें वाले बटन पर क्लिक करें ऐसे करने से आपकी कंप्लेंट ऑनलाइन दर्ज कर ले जाएंगे और आपको आपके नंबर प्राप्त हो जाएंगे इसका इस्तेमाल आप बाद में कंप्लेंट के स्टेटस जानने के लिए कर सकते हैं।

दोस्तों इन स्मॉल से स्टेप्स को फॉलो करके आप अप ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी कंप्लेंट दर्ज करवा सकते हैं।

सीएम योगी हेल्पलाइन पोर्टल कंप्लेंट स्टेटस कैसे देखें

आपने जो कंप्लेंट किया है यदि आप अपनी शिकायत को चेक करना चाहते हैं कि वह कहां तक गई है तो इसे चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाए

आपके ऊपर की साइड में शिकायत की स्थिति नाम का एक ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक करें।

अब आपसे आपका कंप्लेंट नंबर फोन नंबर या फिर ईमेल आईडी मांगा जाएगा उसे डालें

फिर कैप्चर कोड भर और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमें दिखाया जाएगा कि आपके द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर जनसुनवाई पोर्टल की तरफ से क्या स्टेटस है आपको सारी बातें वहां पर बता दी जाएगी।

CM योगी आदित्यनाथ से संपर्क कैसे करें | CM Yogi Contacts Number

क्र संख्यासंपर्क विवरणहेल्पलाइन / लैंडलाइन नंबर
1योगी आदित्यनाथ ऑफिस कांटेक्ट नंबर0522-2239296, 0522-2236167
2ऑफिस फ़ैक्स नंबर0522-2239234
3योगी आदित्यनाथ आवास कांटेक्ट नंबर0522-2236838
4आवास फ़ैक्स नंबर2239573

Yogi Adityanath ji ka Number FAQ

सीएम योगी आदित्यनाथ के व्हाट्सएप नंबर क्या है?

योगी आदित्यनाथ जी का व्हाट्सएप नंबर है 09454404444

सीएम योगी हेल्पलाइन पोर्टल कंप्लेंट स्टेटस कैसे देखें?

ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर।

सीएम योगी हेल्पलाइन पोर्टल क्या है?

ऑफिशल वेबसाइट का लिंक – http://jansunwai.up.nic.in/

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने जाना कि अपनी शिकायत अपने राज्य के मुख्यमंत्री के पास कैसे दर्ज करें मुख्यमंत्री द्वारा निकाले गए हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल कैसे करें सारी जानकारियां आपको इस पोस्ट में दी गई है हम आशा करते हैं या पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा अन्य जानकारी के लिए रोजगार ज्ञान की ऑफिशल पोर्टल पर सर्च करें

Leave a Comment

Discover more from Rojgar Gyaan

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading