आवेदन पत्र लिखना सीखे – Aavedan Patra Kaise Likhen

Aavedan Patra Kaise Likhen -आज हम जानेंगे कि आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है आवेदन पत्र लिखना सभी को आना चाहिए यदि आप विद्यार्थी हैं या किसी संस्था में कार्य करते हैं यह आप नागरिक हैं तो आपको आवेदन पत्र लिखने की आवश्यकता प्रत्येक क्षेत्र में होती होगी आवेदन पत्र न केवल स्कूल कॉलेज और कंपनी या ऑफिस के विद्यार्थी लिखते हैं परंतु यदि आप कहीं कोई भी कार्य करवाने जाते हैं तो आपको एप्लीकेशन देना होता है सभी एप्लीकेशन को लिखने का फॉर्मेट अलग-अलग होता है तो इस पोस्ट में हम जानेंगे की एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है

एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका आज आपको हम इस पोस्ट में दिखाएंगे हम आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा

हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखें

आवेदन पत्र लिखने के पांच फॉर्मेट होते हैं यह पांच आवेदन पत्र के अहम हिस्से होते हैं जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है –

Application
Application

सबसे पहला हिस्सा जिसमें आप इसके लिए आवेदन लिख रहे हैं उसकी जानकारी देते हैं जैसे की

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

(अपने बैंक का नाम लिखें) पंजाब नेशनल बैंक

(अपने शहर और राज्य का नाम लिखें) रांची , झारखंड

दूसरा भाग जहां पर आपको यह लिखना होता है कि आप पत्र क्यों लिख रहे हैं।

विषय – खाता खुलवाने के लिए आवेदन पत्र

विषय की जानकारी देना प्रति आवेदन पत्र का एक मुख्य हिस्सा होता हैं।

तीसरा भाग यहां पर आपको अपने बारे तथा आप यह पत्र क्यों लिख रहे हो उसकी पूरी जानकारी देनी होती है यह आवेदन पत्र का पहला पैराग्राफ होता हैं।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं रिया कुमारी आपके बैंक का एक खाता धारक हूं मुझे आपके बैंक में खाता खुलवाना है जिसके लिए मैं यह आवेदन पत्र लिख रहा हूं

चौथा भाग यहां पर आपको अतः उनके कार्य के लिए शुक्रिया अदा करना होता है

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक अकाउंट खोल दे इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा

पांचवा भाग यहां पर आपको अपनी जानकारी देनी होती है जिसके द्वारा यह आवेदन पत्र लिखा जा रहा हैं।

आपका विश्वासी
अपना नाम, मोबाइल नंबर, हस्ताक्षर, दिनांक आदि जानकारियां को लिखें

इस प्रकार से आवेदन पत्र लिखा जाता है यहां पर आपको आवेदन पत्र लिखने का सही फॉर्मेट आसानी से समझाया गया है।

Aavedan Patra Ka Format 

आवेदन पत्र लेखन को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है –

  • आरंभ
  • मध्य
  • अंत

Application Format In Hindi

For Students 

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य महोदय

विद्यालय का नाम **** 

विद्यालय का पता **** 

विषय : 2 दिन के छुट्टी हेतु।

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके स्कूल का कक्षा……………. का छात्र / छात्रा हूं। मैं कल शाम से ही मुझे बुखार हो गई है। डॉक्टरों के अनुसार मुझे डेंगू का लक्षण है। मुझे मेरे चिकित्सक ने 2 दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है. इसलिए मैं विद्यालय में दिनांक 09/02/2024 से 12/02/2024 तक उपस्थित नहीं हो पाऊंगा।

अतः श्रीमान से नम्रता पूर्वक प्रार्थना है कि मुझे 2 दिनों के लिए अवकाश देने की कृपा की जाए। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

                                                    धन्यवाद

दिनांक : 09/02/2024

आपका आज्ञाकारी शिष्य

छात्र/छात्रा का नाम ***

माता एवं पिता का नाम *** 

कक्षा ***

रोल नं ***

बैंक मे एप्लीकेशन कैसे लिखे – Bank Application Formate In Hindi

जिस तरीके से आप स्कूल कॉलेज और ऑफिस के लिए एप्लीकेशन लिखते हो से वही फॉर्मेट आपको बैंक एप्लीकेशन लिखने के समय अप्लाई करनी होती है नीचे आपको बैंक एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका बताया गया है।

सेवा मे,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

बैंक का नाम लिखे

बैंक का शहर, राज्य का नाम लिखे

विषय :- बैंक से अकाउंट खुलवाने के लिए आवेदन पत्र

महाशय,

नम्र निवेदन है की मेरा नाम ( अपना नाम लिखे ) है। मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा बैंक अकाउंट नंबर ( अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखे ) है। ( आवेदन पत्र लिखने का कारण लिखे )

अत: श्रीमान से निवेदन है की ( जैसे – आप मेरे बैंक अकाउंट को जल्द से जल्द चालू ) करने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

दिनांक – ( आवेदन पत्र लिखने का दिनांक लिखे )

आपका विश्वासी

नाम – ( अपना नाम लिखे )

अकाउंट नंबर – ( अपना अकाउंट नंबर लिखे )

मोबाईल नंबर – ( मोबाईल नंबर लिखे )

हस्ताक्षर – ( अपने हस्ताक्षर करे )

ऑफिस में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन (Office Leave Application)

मैनेजर का नाम
डिपार्टमेंट का नाम
कंपनी का नाम

विषय – कार्यालय से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय,
         ससम्मान के साथ में आपको सूचित करना चाहता हूं, कि मुझे एक आवश्यक कार्य पड़ जानें के कारण ***** (अवकाश लेने का कारण) लिखे | जिसके कारण मै  दिनांक_________ से_________ तक कार्यालय में उपस्थित होनें में असमर्थ हूँ ।
मेरी अनुपस्थिति में मेरा कार्य मेरे दोस्त (मैनेजर) देखेंगे। यदि किसी कारणवश मेरी सहायता चाहिए होगी, तो मैं ईमेल और मोबाइल के माध्यम से आपके साथ संपर्क में रहूंगा।
                   मेरे आवेदन पर विचार करने के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
                                                    धन्यवाद
                                                                            छात्रा
                                                                      अपना नाम लिखे 
                                                                      पद का नाम लिखे
                                                                      दिनांक

विद्यार्थियों द्वारा लिखे जाने वाले आवेदन पत्र के मुख्य विषय

  1. टी. सी. लेने हेतु
  2. अवकाश हेतु
  3. फीस माफी हेतु
  4. बुक बैंक से पुस्तक प्राप्त करने हेतु
  5. परीक्षा में बैठने हेतु
  6. शिक्षक के अभद्र व्यवहार की शिकायत हेतु इत्यादि

कर्मचारी द्वारा लिखे जाने वाले आवेदन पत्र के मुख्य विषय

  1. वेतन वृद्धि हेतु
  2. स्थानांतरण हेतु
  3. जरूरी कार्य के लिए अवकाश हेतु
  4. नैकारी से त्यागपत्र हेतु
  5. नौकरी लेने हेतु
  6. अन्य कर्मचारी के अभद्र व्यवहार की शिकायत हेतु

जनसाधारण द्वारा लिखे जाने वाले आवेदन पत्र के मुख्य विषय

  1. सड़क निर्माण हेतु
  2. पानी की समस्या अवगत कराने हेतु
  3. विशेष आयोजन हेतु
  4. गलियों की सफाई हेतु
  5. बिजली का मीटर बदलवाने हेतु
  6. एफ आई आर हेतु
  7. बैंक खाता ट्रांसफर करने हेतु
  8. बैंक में नाम, मोबाइल, नंबर, पता इत्यादि बदलने हेतु

जनसाधारण के आवेदन पत्र Formate

सेवा में,
मुख्य अभियंता
(अपने बिजली विभाग का नाम लिखे)
(अपने शहर/गाँव का नाम)

विषय – शिकायत के लिए

महोदय,

मेरा नाममैं वार्ड नंबर(अपना वार्ड नंबर लिखे) का/की निवासी हूँ। मेरा बिजली मीटर संख्या यह है। महोदय मैं आपको सूचित करना चाहता/चाहती हूँ कि मेरे (अपनी पूरी शिकायत/समस्या लिखे)।

अतः आपसे निवेदन है कि मेरी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा/रहूँगी।

धन्यवाद

दिनाँक –

प्रार्थी
अपना नाम लिखे –
अपना पता लिखे –

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें आपको सरल तरीके में बताया गया है कि आप अपना आवेदन पत्र कैसे लिख सकते हैं

सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य महोदय
झोनए. इंटर कॉलेज
मांग रोड (गोवा)
तिथि – 01/11/2023

विषय :- बुखार होने की कारण 5 दिनों की छुट्टी के हेतु आवेदन पत्र

महोदय,
मैं आपके विद्यालय का कक्षा 05वीं का छात्र हूँ। सविनय निवेदन यह है कि मैं कल रात से बुखार से पीड़ित हूँ। डॉक्टर की सलाह है कि मुझे कुछ दिनों आराम करना चाहिए। इसी कारण मैं स्कूल आने में असमर्थ हूँ।

अतः आपसे निवेदन है की मुझे 5 दिनों का अवकाश देने की कृपा करें। जिसके लिए में आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्रा
नाम- शाम
कक्षा – 05th

प्रधानाचार्य को बुखार के कारण अवकाश के लिए लिखा गया प्रार्थना पत्र

सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
(स्कूल का नाम)
(जगह का नाम)

दिनांक – दिन/ महीना/ साल

विषय :- बुखार होने पर अवकाश हेतु आवेदन पत्र

महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 8 की/का छात्रा/छात्र हूँ। और मैं पिछले 4 दिनों से तेज़ बुखार से पीड़ित हूँ। डॉ द्वारा सलह लेने पर उन्होंने आराम करने को कहा है और मैं भी अधिक अस्वस्थ महसूस कर रहा हूँ| जिस वजह से मैं दिनांक दिन/ महीना/ साल  से दिन/ महीना/ साल  तक विद्यालय में आने में असमर्थ है| अतः आपसे विनम्र निवेदन है की आप मेरी दो दिनों की छुट्टी स्वीकार करें| इसके लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी।

आपकी आज्ञाकारी
नाम –
कक्षा –
क्रमांक –

निष्कर्ष

इस पोस्ट में अपने जन की आवेदन पत्र कैसे लिखें आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका क्या है आपके यहां पर आवेदन पत्र लिखने की सारी जानकारियां दी गई है हम आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा

अन्य जानकारी के लिए रोजगार ज्ञान की पोर्टल पर सर्च करें।

Leave a Comment

Discover more from Rojgar Gyaan

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading