छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ऐसे लिखें – 10 din ki chutti ke liye application

10 din ki chutti ke liye application – यदि आप किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संगठन जैसे की स्कूल कॉलेज या कंपनी में पढ़ाई करते हैं या कार्य करते हैं तो आपको वहां के द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करना पड़ता है।

उसी प्रकार प्रत्येक संस्थान का अपना एक नियम होता है यदि आप छुट्टी लेना चाहते हैं तो आपको उसके लिए एप्लीकेशन लिखना होता है छुट्टी लेने से एक दिन पहले या दो दिन पहले या 7 दिन पहले आपको एप्लीकेशन जमा करनी होती है उसके बाद ही आपकी छुट्टी को मान्यता दी जाती हैं।

यदि आप भी छुट्टी लेना चाहते हैं और यह सीखना चाहते हैं की एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है एप्लीकेशन लिखने की प्रक्रियाएं क्या-क्या है दोस्तों हर जगह हर एक पद के लिए एप्लीकेशन लिखने की अलग-अलग प्रक्रियाएं होती हैं आपको अलग-अलग पैटर्न फॉलो करना होता है तो इस पोस्ट में आपको एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताया जाएगा

प्रत्येक व्यक्ति किसी विशेष कारण से छुट्टी लेता है छुट्टी लेने के कई अलग-अलग कारण होते हैं यदि आप किसी शादी में जाना चाहते हैं तो आप उसके लिए आवेदन पत्र लिखते हैं तबीयत खराब होने पर आवेदन पत्र लिखा जाता है किसी अन्य कर्म में जाने के लिए भी छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लिखा जाता है यह आपकी आवश्यकता पर निर्भर करता है कि आप किस कारण से छुट्टी लेना चाहते हैं।

एप्लीकेशन लेटर के प्रकार

सबसे पहले यह जान ने की एप्लीकेशन दो प्रकार के होते हैं एक औपचारिक आवेदन पत्र और दूसरा अनौपचारिक आवेदन पत्र

औपचारिक आवेदन पत्र – यह पत्र मुख्ता ऑफिस गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स अधिकारी नगर निगम प्राइवेट कंपनियां इंस्टिट्यूट कॉलेज स्कूल आदि लोगों को लिखा जाता है और यह एक फॉर्मल तरीका होता हैं।

अनौपचारिक आवेदन पत्र – यह पत्र मुख्य रूप से आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों सगे संबंधियों और जान पहचान के लोगों को हाल-चाल पूछने या अन्य प्रकार की सूचना देने के लिए लिखते हैं यह इनफॉर्मल लेटर होता हैं।

औपचारिक पत्र लिखने के लिए आपको विशेष एप्लीकेशन फॉर्मेट का प्रयोग करना होता है और अनौपचारिक पत्र लिखने के लिए आप किसी भी प्रकार के फॉर्मेट का प्रयोग नहीं करते हैं।

एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका क्या होता हैं?

चलिए जानते हैं एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका क्या होता हैं।

  1. सबसे पहले बाईं तरफ से लिखे – To
  2. पंक्ति में बाईं तरफ से – दिनांक लिखें।
  3. अगली पंक्ति में लिखे – Mr./Mrs. (जिसे पत्र लिख रहें है उनका पदनाम) – sir/madam
  4. अगली पंक्ति में बाई तरफ से – Name of officer लिखें।
  5. अगली पंक्ति में बाई तरफ से – Name of Institution लिखें।
  6. अगली पंक्ति में बाई तरफ से – Subject” लिखकर अपने आवेदन लिखने का कारण डालें।
  7. एक पंक्ति छोड़कर अगले पंक्ति में लिखें – Sir
  8. अब अगली पंक्ति में बाई और से लिखें – My name is (अपना नाम डालें) and I am From (रहने के स्थान का नाम)
  9. आगे अपने आवेदन लिखने का कारण विस्तार में लिखें।
  10. अगली पंक्ति में बाई ओर से लिखें – I request and request that (अपना विषय लिखे) Please bless for which I will be eternally grateful to Mr./Mrs.
  11. आगे पंक्ति में दाईं तरफ से लिखें – Thank You
  12. आगे पंक्ति में दाईं तरफ से – Your Name लिखें।
  13. अगली पंक्ति में दाईं तरफ से – Your Address लिखें।
  14. अगली पंक्ति में बाई ओर से – Signature लिखें।

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र का फॉर्मेट – Leave Application Format

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य,
विद्यालय का नाम, (****************)
स्थान का नाम और जिला (*******)

विषय – छुट्टी लेने का कारण (कम शब्दों मे लिखे)

महोदय,

         सविनय निवेदन यह है, कि मैं आपके स्कूल में कक्षा____***____ का/ की छात्र/छात्रा हूं| मैं कल रात्रि से बुखार से पीड़ित हूं (अपने अवकाश लेने का कारण को विस्तार मे लिखे) | डॉक्टर ने तीन दिन के पूर्ण विश्राम करनें लिए कहा है, जिसके कारण मैं विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूँ।

अतः आपसे यह निवेदन है, कि मुझे दिनांक___**/**/****______ से______**/**/****____ तक ……10….. (दिनों की संख्या लिखे ) दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगी।इस कार्य के लिए मै सदा आपका आभारी राहुगा ।

दिनांक…………                          

धन्यवाद

 आपका आज्ञाकारी शिष्य/ शिष्या

  • नाम_____________
  • कक्षा_____________
  • वर्ग _____________ 

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें चलिए जानते हैं विभिन्न तरीके आपको नीचे बताएं गए हैं आप इनमें से कोई भी तरीका अपने एप्लीकेशन फॉर्म लिखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य महोदय
रोजी रॉय इंटर कॉलेज
चर्च कॉम्पलेस रोड (झारखंड)
तिथि – 01/1/202
4
विषय :- टाइफाइड होने की कारण 10 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

मैं आपके विद्यालय का कक्षा 10वीं का छात्र हूँ। सविनय निवेदन यह है कि मैं कल रात से टाइफाइड से पीड़ित हूँ। डॉक्टर की सलाह है कि मुझे कुछ दिनों आराम करना चाहिए। इसी कारण मैं स्कूल आने में असमर्थ हूँ।

अतः आपसे निवेदन है की मुझे 10 दिनों का अवकाश देने की कृपा करें। जिसके लिए में आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्रा
नाम- राजेश राओ
कक्षा – 10th A

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें (शादी में जाने के लिए)

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी
HRSH. पब्लिक स्कूल
रोहा रोड (देहरादून)
तिथि – 04/01/2024

विषय :- मामा की शादी के लिए 5 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मेरे मामा की शादी की दिनांक …****….. तय की गई है। शादी के सभी कामों को करने का भार मेरे ऊपर है। जिसकी वजह से मुझे 5 दिनों के अवकाश की आवश्यकता है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मुझे 5 दिन …**/**/****….. से …**/**/****…. तक का अवकाश प्रदान करें। आपकी बड़ी कृपा होगी।

धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- Shama
कक्षा – 10 वी B

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें in English (Format)

To,

The Principal,
[School Name – ***************],
[School full Address – ***************],

Subject: Application for One Day Leave from School Due to illness

Dear Sir/Madam,
I am writing to request a one day leave from school due to illness. I am feeling unwell with (Write Reason) and need to take a day off to rest and recover. I will ensure that I catch up on any missed work upon my return to school.

I kindly request you to grant me leave for one day (Date). My parents are aware of my absence, and I will take care of my studies while I am away.

Thank you for your understanding and consideration. Please let me know if any further information is required from my side.

Yours obediently,
[Name – sssssssssssss]
[Class – xxxxxxxxxxxxx]
[Roll Number – 23]

Leave Application Letter in English 

To 

The principal
Xavier public school
Kanke ,Nawada

Subject- Due to fever

Dear Sir/madam

                 This is my humble request, I am Sammi Ahamad, a class 7th student of your school.  I want to inform that I am having high fever since last night due to which I will not be able to come to school on 02/Feb/2024.

 Therefore Sir, I request you to kindly grant me leave for one day’s, for this I will be grateful to you.

Your Obediently

Name – Sammi Ahamad
Class – 7th B
Roll No – 222
date – xx/xx/xxxx 

ऑफिस में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन (Format)

यदि आप किसी ऑफिस में काम करते हैं और आपको छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखना है तो नीचे बताए गए तरीके के अनुसार आप एप्लीकेशन लिख सकते हैं.

*************** (मैनेजर का नाम लिखे),

*************** (डिपार्टमेंट का पूरा नाम लिखे),

*************** (कंपनी का नाम लिखे)|

विषय – ऑफिस से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

         सविनय निवेदन यह है की में आलोक राज आपको सूचित करना चाहता हूं, कि मुझे एक जरूरी कार्य होने के कारण *************** (अवकाश लेने का कारण बताये) लिखे | जिसके कारण मै  दिनांक__**/**/****_______ से____**/**/****_____ तक कार्यालय में उपस्थित होनें में असमर्थ हूँ ।

मेरी अनुपस्थिति में मेरा कार्य मेरे स्टाफ के सदस्य (………सीमा मुखर्जी ……/ टेक्निकल मैनेजर) देखेंगे। यदि किसी कारणवश मेरी सहायता चाहिए होगी, तो मैं अनलाइन और ईमेल के माध्यम से आपके साथ संपर्क में रहूंगा।

                   मेरे आवेदन पर विचार करने के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

       धन्यवाद

आपका विश्वासी

  • (अपना नाम लिखे) 
  • (पद का नाम लिखे)
  •  (दिनांक)

ऑफिस में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन

सेवा मे,

श्रीमान मैनेजर साहब
( अपनी कंपनी का नाम, पता लिखे डीटैल मे लिखे )

विषय – 10 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं राज़ कुमार आपकी कंपनी का मैनेजर हूँ। महोदय कल रात को घर जाते समय मेरी कार के असंतुलित होने से मेरे सर मे गंभीर चोट आई है। डॉक्टर से उपचार लेने के बाद उन्होंने कुछ दिनों के लिए आराम करने की परामर्श दी है। इस कारण मैं 10 दिनों तक कंपनी मे आने मे असमर्थ हूँ।

अत: आप मुझे 05/01/2024 से 15/10/2024 तक 10 दिनों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करे। जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी
अपना नाम लिखे – राज़ कुमार
दिनांक – 1 जनवरी 2024

हस्ताक्षर – राज़

एप्लीकेशन लिखने के मुख्य तरीके

एप्लीकेशन हमेशा सफेद पेपर पर लिखना चाहिए

एप्लीकेशन लिखने के लिए सही भाषा का प्रयोग करें

A4 साइज के पेपर पर उचित एप्लीकेशन लिखे

आवेदन पत्र में अत्यधिक सरल भाषा का प्रयोग करें

एप्लीकेशन पत्र में ओवरराइटिंग या गलत नहीं लिखना चाहिए

एप्लीकेशन पत्र ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए

एप्लीकेशन स्कूल 100 शब्दों का होना चाहिए

एप्लीकेशन के शुरुआत और अंत में प्रिया शब्दों का इस्तेमाल करें जैसे सर मैं सेवा में आभारी धन्यवाद आपका प्रिय आदि

आवेदन पत्र में किसी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए

आवेदन पत्र लिखने के लिए केवल ब्लैक और ब्लू पेन का इस्तेमाल करें।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने सीखा एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका यदि हम छुट्टी लेना चाहते हैं तो हम एप्लीकेशन कैसे लिखें इसके बारे में सारी जानकारियां आपको इस पोस्ट पर दी गई है हमेशा करते हैं या पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा अनेक जानकारी के लिए रोजगार ज्ञान की पोर्टल पर सर्च करें।

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ऐसे लिखें FAQ

एप्लीकेशन लिखने के दो तरीके क्या हैं?

एप्लीकेशन लिखने के दो तरीके होते हैं
पहला औपचारिक आवेदन पत्र और दूसरा अनौपचारिक आवेदन पत्र

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कौन से पेज में लिख सकते है?

स्कूल, कॉलेज या फिर अन्य सरकारी, निजी कार्यालयों में अवकाश के लिए आवेदन करते है तो इसके लिए आप प्लेन वाइट पेज में प्रार्थना पत्र लिख सकते है।

Leave a Comment

Discover more from Rojgar Gyaan

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading