टीजीटी (TGT) क्या होता है ?

TGT Kya Hai – टीचर बनना बहुत सारे बच्चों का सपना होता है और टीचर एक ऐसा पद है जो देश के भविष्य को सुधारने में अहम भूमिका निभाती है टीचर का स्थान माता-पिता के बाद आता है और टीचर को हमेशा भगवान से कंपेयर किया जाता है इसलिए बहुत से लोग टीचर बनने का सपना देखते हैं यह एक बेहतरीन करियर हैं।

बहुत सारे युवा जो टीचर बनना चाहते हैं उन्हें टीचर बनने से पहले हमें क्या कोर्स करने हैं कौन सी ट्रेनिंग करनी है जिसके बारे में ज्ञान नहीं होता और जिसके कारण उन्हें अपना सपना बीच में छोड़ना पड़ता है आपकी जिंदगी में या मोड ना आए इसलिए आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

आप इस पोस्ट में टीजीटी पीजीटी टीचर कैसे बने पूरी जानकारी दी जाएगी टीचर बनने के लिए क्या-क्या हम बातें हैं वह इस पोस्ट में कर किया जाएगा पोस्ट को पूरा पढ़े और जानकारी का लाभ उठाएं।

टीजीटी (TGT) का फूल फॉर्म

TGTTrained Graduate Teacher

हिंदी में TGT – प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक 

टीजीटी का फुल फॉर्म हिंदी में शिक्षा प्रशिक्षित ट्रेनिंग शिक्षक होता है टीजीटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद व्यक्ति एक सरकारी अध्यापक बनने में सक्षम हो जाता है और टीजीटी कोई कोर्स नहीं है बस यह एक पद है

टीजीटी (TGT) क्या है?

टीजीटी शिक्षा के क्षेत्र में प्रयोग होने वाला एक लोकप्रिय शब्द हैं। यह एक प्रकार की ट्रेनिंग है आपको बता दें कि टीजीटी कोई पोस्ट नहीं है बस एक टाइटल है जो शिक्षक बनने के बाद दिया जाता हैं।

टीजीटी में मुख्ता English, Mathematics, Science, History और Economics विषय के बारे में पढ़ाया जाता है शैक्षणिक क्षेत्र में ग्रेजुएशन कर लिया है और अपने B.Ed कोर्स भी पूरा कर लिया है तो आप पहले से ही एक टीजीटी है इसके बाद आपको टीजीटी करने की कोई जरूरत नहीं है आप गवर्नमेंट शिक्षक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

उम्मीदवारों के लिए अध्यापक बनने के लिए टीजीटी की ट्रेनिंग पूरी करना बहुत ही जरूरी होता है टीजीटी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आप अध्यापक बन सकते हैं यदि आप टीजीटी कर लेते हैं तो आप कहीं भी प्राइवेट क्षेत्र में भी अध्यापक बन सकते हैं यदि आपने गवर्नमेंट परीक्षा पास कर ली तो आप गवर्नमेंट शिक्षक बनने के भी योग्य हो जाते हैं।

यदि आप मध्य विद्यालय के शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको टीजीटी करना होगा यदि आप उच्च विद्यालय के शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको PGT करना होगा।

टीजीटी (TGT) कैसे बनें

  • टीजीटी बनने के लिए सबसे पहले आपको कक्षा दसवीं पास करना जरूरी है और आपके 60% से अत्यधिक अंक होने चाहिए
  • उसके बाद कक्षा 12वीं पास करनी होगी इसमें भी आपके पास 60% से अत्यधिक अंक होने चाहिए
  • फिर आपको ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होगा ग्रेजुएट 3 साल का होता है
  • ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद अब आपको बेड का कोर्स करना होगा B.Ed कोर्स 2 साल का होता है और इसमें आपको शिक्षक से संबंधित जानकारी दी जाती हैं।
  • जैसे ही आप बीएड कंप्लीट करते हैं आप टीजीटी के लिए योग्य हो जाते हैं और आप राज्य सरकार द्वारा निकाली गई टीजीटी अध्यापक भारतीयों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इस प्रक्रिया में आपको ऑनलाइन एग्जाम देने होते हैं भारती के लिए एप्लीकेशन जारी किया जाता है हर साल नई-नई भारतीय राज्य सरकार द्वारा निकाली जाती हैं।
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जाता हैं।
  • चयन प्रक्रिया कंप्लीट करने के बाद आप टीजीटी अध्यापक के रूप में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

TGT के लिए Qualification

टीजीटी बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए आपको पूरी जानकारी नीचे दी गई है

12th Pass

Graduation

B.Ed.

CTE, NET या राज्य की TET परीक्षा क्लियर की हुई होनी चाहिए।

अप्लाई करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए अधिकतम आयु के लिए कोई सीमा तय नहीं की गई हैं।

जो विद्यार्थी अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें भारतीय होना आवश्यक हैं।

जो अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास कम से कम प्रत्येक परीक्षा में 50% अंक प्राप्त होना आवश्यक हैं।

जिन विद्यार्थियों के पास इट से संबंध डिग्री होती है उनको पहले प्राथमिकता दी जाती है

जो अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें हिंदी और अंग्रेजी भाषा का विशेष ज्ञान होना चाहिए।

टीजीटी (TGT) के लिए Application फीस

ट्रेन ग्रेजुएट टीचर की जब वैकेंसी निकलती है तो आप उसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको एप्लीकेशन फी पे करनी होती है तो नीचे आपको जानकारी दी गई है कि आप कौन से कैटेगरी में आते हो उसके आधार से आपको एप्लीकेशन फी जमा करनी होगी –

CategoryApplication FeeOnline Processing FeeTotal Application Fees
Unreserved (General)700/-50/-750/-
EWS400/-50/-450/-
OBC700/-50/-750/-
SC400/-50/-450/-
ST200/-50/-250/-

टीजीटी (TGT) के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग

चलिए जानते हैं कि आप कौन-कौन से इंस्टिट्यूट है भारत में जिसे आप टीजीटी के लिए अप्लाई कर सकते हैं –

  • Legend Defence Academy, Lucknow.
  • Jey Shetra Academy, Chennai.
  • Mindgame Coaching Classes, Mumbai.
  • Eva Stalin IAS Academy, Chennai.
  • Bharat Soft Tech Pvt. Ltd, Delhi.
  • Success Dreams Education, Delhi.
  • Vinayak Institute of Professional Studies, Pathankot.
  • Achiever’s mantra, Delhi.
  • Academy of Future Teacher & Education, Delhi.
  • Adarsh Academy, Bhubaneswar.

टीजीटी शिक्षा की सैलरी कितनी होती है

ट्रेन ग्रेजुएट टीचर की सैलरी यदि आप गवर्नमेंट टीचर हैं तो आपको प्रतिमा 44900 से लेकर 57600 मिलते हैं और साथ ही आपको अन्य अलाउंस भी दिए जाते हैं यदि आप प्रेशर के रूप में ज्वाइन करते हैं तो आपको यह सैलरी दी जाती हैं।

यदि आपके पास एक्सपीरियंस है तो उसे आधार पर आपकी पोस्ट और सैलरी दोनों बढ़ाई जाती हैं और आप किसी प्राइवेट संस्थान में नौकरी करते हैं तो आपको सैलरी प्रतिमा ₹50000 से लेकर ₹60000 दी जाती हैं।

आपकी एक्सपीरियंस के आधार पर सैलरी ज्यादा होती हैं।

साथ ही उम्मीदवार को अन्य प्रकार के अलाउंस भी दिए जाते हैं जिससे आपकी सैलरी और अधिक होती है –

UP TGT Salary Structure

Rationalized Entry Pay44900
Pay Scale44900-142400
Gross Salary58000-67000 per month.
In-hand salary52700-61700 per month.
  • Allowances and Benefits
    • Dearness Allowance
    • House Rent Allowance
    • Paid Leaves
    • Medical Facilities
    • Pension
    • Children Education Allowance
    • Increments

टीजीटी के बाद नौकरी

टीजीटी करने के बाद कौन-कौन से क्षेत्र में आप नौकरी पा सकते हैं उसकी जानकारी यहां पर आपको दी गई है –

आप किसी भी उच्च विद्यालय में एक सरकारी अध्यापक की नौकरी आसानी से पा सकते हैं बस आपको गवर्नमेंट वैकेंसी निकालनी होगी

टीजीटी करने के बाद यदि आप सरकारी नौकरी के लिए नहीं जाना चाहते तो आप 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ सकते हैं।

टीजीटी करने के बाद मुख्य रूप से आपको शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी मिलेगी

इस आधुनिक युग में यदि आपके पास डिग्री है तो आप ऑनलाइन माध्यम से भी कमा सकते हैं

आप ऑनलाइन यूट्यूब गूगल जैसे विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस दे सकते हैं।

टीजीटी करने के बाद विद्यार्थी के पास प्राइवेट तथा सरकारी दोनों क्षेत्र में नौकरी पाने का विकल्प होता हैं।

आप किसी भी ट्यूशन में जाकर ट्यूशन टीचर की नौकरी कर सकते हैं।

आप अपना खुद का ट्यूशन भी खोल सकते हैं।

शिक्षक बनना सबसे अच्छा पैसा होता है इस पेज में आपको इज्जत के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी मिलती है अभी के इस युग में टीचर एक ऐसा पद है जिसकी नौकरी का कोई अंत नहीं होता पढ़ाई एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर आपको हर बार एक शिक्षक की आवश्यकता होगी ही इसलिए यदि आप इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप इसके लिए तैयारी कर सकते हैं।

टीजीटी (TGT) के लिए – Important Books

टीजीटी की पढ़ाई करने के लिए कुछ विशेष किताबें जिसकी जानकारी आपको होनी चाहिए आप इन किताबों के माध्यम से अपनी पढ़ाई प्रारंभ कर सकते हैं आपके विषय के आधार पर किताब के नाम बताए गए हैं साथ ही उनके लेखक कौन है उनके बारे में भी बताया गया है जिसके अनुसार आसानी से पुस्तक खरीद सकते हैं आपको यह पुस्तक ऑनलाइन भी मिल जाएगी –

विषयकिताब का नामलेखक/प्रकाशन
अंग्रेजी भाषा और समझयूपी पीजीटी प्रवेश परीक्षा – अंग्रेजीविनोद कुमार गुप्ता 
यूपी पीजीटी अंग्रेजीसंपादक – मंडल
संस्कृतयूपी पीजीटी संस्कृतडॉ. मुरारीलाल अग्रवाल
यूपी संस्कृत पीजीटीसर्वज्ञभूसाद प्रकाशन
हिंदीहिंदील्यूसेंट प्रकाशन
विद्यापीठ टाइम्स सामान्य हिंदी 2018 संस्करणडॉ. जयपाल शर्मा
सामान्य बुद्धि एवं तर्क क्षमतातार्किक विचारडॉ. आरएस अग्रवाल/एस. चंद प्रकाशन
तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्कएके गुप्ता
अंक शास्त्रस्वयं तैयारी गाइड- पीजीटी गणितअरिहंत प्रकाशन
गणित की पुस्तिकाअरिहंत विशेषज्ञ
इतिहासयूपी पीजीटी इतिहासआरके सिंह
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए त्वरित भारतीय इतिहासदिशा विशेषज्ञ
गृह विज्ञानयूपी पीजीटी गृह विज्ञान 2021डॉ. एसके पांडे
उर्दू उर्दू ए मोअल्ला | टीजीटी. पीजीटी. जीआईसी व्याख्याता, यूजीसी/एनटीए-नेट/जेआरएफ (लघु नोट्स)शबाना बतूल
नागरिकयूपी पीजीटी नागरिक शास्त्र (नागरिक शास्त्र)साहित्य भवन 
भौतिक विज्ञान भौतिकी की अवधारणा एचसी वर्मा 
व्यापक वस्तुनिष्ठ भौतिकी लक्ष्मी प्रकाशन
अर्थशास्त्रसिविल सेवाओं, विश्वविद्यालयों और अन्य परीक्षाओं के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था रमेश सिंह 
भारतीय अर्थव्यवस्था संजीव वर्मा
भूगोल भारत का भूगोल माजिद हुसैन
प्रतियोगी परीक्षा के लिए त्वरित भूगोल दिशा विशेषज्ञ
रसायन विज्ञानभौतिक रसायन विज्ञान में समस्याएंएन.अवस्थी (बालाजी प्रकाशन)
भौतिक रसायनओपीटंडन (जीआरबी प्रकाशन)
समाज शास्त्र समाज शास्त्रएंथोनी गिडेंस
समाजशास्त्रीय सिद्धांतजॉर्ज रिट्जर
कृषि कृषि के बुनियादी सिद्धांत खंड-1 एवं 2अरुण कात्यायन
उद्देश्य कृषि एसआर कंटवा
जीवविज्ञान आरपीएच केवीएस: जीव विज्ञान शिक्षक (पीजीटी) भर्ती परीक्षा गाइड अंग्रेजी मेंआरपीएच संपादकीय बोर्ड संस्करण
पेरियोडोंटियम की जेपी आणविक जीवविज्ञानकेवी अरुण
वनस्पति विज्ञान वनस्पति विज्ञान की एक पाठ्य पुस्तकसारस प्रकाशन
वस्तुनिष्ठ वनस्पति विज्ञान पुस्तकडॉ. जसविंदर कौर, और डॉ. संतोष कुमार 
व्यापार वित्तीय लेखांकनग्रेवाल, मोंगा
कॉर्पोरेट लेखांकन के मूल सिद्धांतजेआर मोंगा

टीजीटी टीचर किन विषयों को पढ़ा सकता है?

  • अंग्रेजी
  • हिंदी
  • संस्कृत
  • अन्य भारतीय भाषा जैसे कि पंजाबी, बंगाली, मराठी, मलयाली इत्यादि
  • विज्ञान
  • सामाजिक विज्ञान
  • गणित
  • शारीरिक शिक्षा
  • संगीत
  • कंप्यूटर इत्यदि।

टीजीटी टीचरSelection Process

ट्रेन ग्रेजुएट टीचर के लिए चयन प्रक्रिया सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है उसके बाद मेरिट लिस्ट निकल जाता है जितने भी विद्यार्थियों का चयन होता है उनका पर्सनल इंटरव्यू लिया जाता हैं।

पर्सनल इंटरव्यू में सिलेक्ट होने के बाद आप से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाया जाता है उसके बाद आप टीजीटी टीचर पद के लिए चयनित किए जाते हैं।

  • Written Test (लिखित परीक्षा) 
  • Final Merit list (फाइनल मेरिट लिस्ट) 

TGT लिखित परीक्षा पूरी जानकारी

टीजीटी लिखित परीक्षा में कुल 125 प्रश्न पूछे जाते हैं।

परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाती हैं।

सभी प्रश्न एमसीक्यू (MCQ) पैटर्न के रूप में होते हैं।

परीक्षा की अवधि 2 घंटे होती हैं।

प्रत्येक सही उत्तर पर चार अंक दिए जाते हैं।

यदि आप गलत उत्तर देते हैं तो कोई प्रकार की नकारात्मक अंकन नहीं किया जाता

कुल अंक 500 होते हैं और 35 अंक सर्विस वेज के लिए आवंटित किए जाते हैं।

TopicTGTPGT
Marks500425
Number of Questions125125
Marks for Each Question4 Marks3.4 Marks
Duration2 hr2 hr
Exam TypeMCQMCQ

मुख्य विषय

  • सामान्य ज्ञान
  • गणित
  • रीजनिंग
  • अंग्रेजी
  • हिंदी या अन्य भाषा
  • आपका विषय
Trained Graduate Teacher (TGT) Exam Marking Scheme
S.No.ExamMarksPercentage
1Written Exam500100
2Interview
3Special Qualification
Total500100
S.No.Selection processFor PGT PostFor TGT Post
MarksPercentageMarksPercentage
1Written Exam42585500100
2Interview5010
3Special Qualification255
Total500100500100

TGT Syllabus Details Check

सिलेबस की पूरी जानकारी आपको हिंदी तथा अंग्रेजी में नीचे बताई गई है इसके माध्यम से आप चयन कर सकते हैं कि किस सब्जेक्ट में कौन-कौन से टॉपिक चुने जाते हैं।

  General Knowledge

  • History
  • Culture
  • Sports
  • Geography
  • General Polity
  • Current Affairs
  • History Related to Uttar Pradesh
  • Indian Constitution
  • Economic Scene
  • Scientific Research.

English Language

  • Idioms
  • Verb
  • Adverbs
  • Articles
  • Sentence Rearrangement
  • English Grammar
  • Fill in The Blanks
  • Synonyms
  • Tenses
  • Antonyms
  • Unseen Passages
  • Vocabulary
  • Comprehension, Error Correction, Phrases
  • Subject-Verb Agreement
  • Sentence Rearrangement

Quantitative Aptitude:

  • Simplification
  • Profit and Loss
  • Time and Work
  • Pipes and Cisterns
  • Problems on Ages
  • Boats and Streams
  • Time and Distance
  • Average
  • Simple and Compound Interest
  • Percentage
  • Data Interpretation

Social Science Syllabus (Concerned Subjects)

Geography Syllabus:

  • Physical Geography-Solar System-Origin
  • Earth’s Shape and Movements in The Solar System
  • Effects of Earth’s Motions
  • Solar Eclipse and Lunar Eclipse
  • Representation of Latitude Longitude
  • Determination of Local and Standard Time
  • International Date Line – Tracing and Importance
  • Lithosphere-Rock

Economic Geography:

  • Geographical Description of Major Crops of The World: Rice, Wheat, Cotton, Sugarcane, Sugar Beet, Tea, Coffee and Rubber
  • Fishing in The World
  • Forest Exploitation and Milk Production
  • Major Energy and Mineral Resources – Coal

Political Science:

  • Political Theory Political Science, Definition, Nature, Scope
  • Elements of State Definition, Different Theories of Origin of State, Political Concepts, Sovereignty, Principles of Law and Punishment, Freedom, Equality, Rights
  • Citizenship
  • Democracy and Dictatorship
  • Individualism
  • Liberalism

Science Syllabus

Physics:

  • Dimension and Measurement – Basic Metric Derived Metric in Si Method
  • Conversion of Units from One System to Distance System
  • Verification of Equations by Dimensional Method, Scalar and Vector Quantities.
  • Mind and Force – Relative Motion
  • Newton’s Theory of Relativistic Motion Displacement
  • Speed and Velocity
  • Linear Motion
  • Angular Momentum and Their Relation
  • Simple Linear Motion, Continuous and Discontinuous Motions
  • Jamatva Theory

Chemistry

Matter – Nature and Behavior, Types of Matter, Elements and Their Classification (metals and Non-Metals), Compounds and Their Mixtures

Laws of Chemical Combination – Law of Constant, Refractory and Inverse Proportion, Gallusk’s Law of Gaseous Volumes, Miserlik’s Law of Isomorphism.

Structure of Matter- dalton’s Atomic Theory, Atoms, Molecules And

Radioactivity- Discovery of Radioactivity, Radioactive Rays and Their Properties. Half-Life Period and Average Age, Laws of Radioactive Decay, Nuclear Fission and Fusion, Artificial Radioactivity. Isotopic, Material and Isotonic.

सिलेबस की पूरी जानकारी हिंदी में

SubjectsTopics
सामान्य जागरूकताइतिहास
भूगोल
संस्कृति
खेल
भारतीय संविधान
अर्थव्यवस्था
वैज्ञानिक अनुसंधान
सामयिकी
सामान्य राजव्यवस्था
उत्तर प्रदेश का इतिहास
अंग्रेज़ीक्रियाएं
क्रिया विशेषण
मुहावरों
लेख
समझबूझ कर पढ़ना
वाक्यांश
त्रुटि सुधार
कर्ता क्रिया समझौता
व्याकरण
रिक्त स्थान भरें
वाक्य पुनर्व्यवस्था
काल
समानार्थी शब्द
विलोम शब्द
अनदेखे मार्ग
शब्दावली
मात्रात्मक रूझानसमय
दूरी
को PERCENTAGE
सरलीकरण
लाभ और हानि
स्ट्रीम
नौकाओं
औसत
काम
पाइप्स
युगों की समस्याएँ
दिलचस्पी
डेटा व्याख्या
संबंधित विषयसंस्कृत
जीवविज्ञान
कृषि
भौतिक विज्ञान
रसायन विज्ञान
अंग्रेजी, हिंदी
इतिहास
नागरिक
वनस्पति विज्ञान
व्यायाम शिक्षा
सैन्य विज्ञान
मानसिक क्षमता
गृह विज्ञान
संगीत
उर्दू
भूगोल
अर्थशास्त्र
शिक्षा
मनोविज्ञान
पाली
समाज शास्त्र
कला
व्यापार
बुनाई
सिलाई
जीवविज्ञान
अंक शास्त्र
कृषि

TGT Age Limit

Age Limit
PostsUpper Age Limit
Principal50
Post Graduate Teacher (PGT)40
Trained Graduate Teacher (TGT) 35

Age Relaxation

Category of PersonsExtent of Age Relaxation / Concession
Scheduled Caste / Scheduled Tribe5 years
Other Backward Classes (Non-Creamy Layer)3 years
Women (All Categories) when applying for PGTs, TGTs, and Miscellaneous Category Teachers posts10 years
Regular NVS EmployeesNo age bar
Candidates with 3 years continuous service in Central Govt. provided the posts are in the same or allied cadres5 years
Persons ordinarily domiciled in the State of Jammu & Kashmir during 01.01.1980 to 31.12.19895 years
Persons with Disabilities
SC/ST15 years
OBC (Non-Creamy Layer)13 years
General10 years

निष्कर्ष

इस पोस्ट में अपने जाना टीजीटी टीचर कैसे बने पूरी जानकारियां आपको दी गई है कि टीजीटी बनने के लिए क्या-क्या शैक्षिक योग्यता चाहिए आप कौन-कौन से इंस्टिट्यूट से टीजीटी कर सकते हैं और सिलेबस की पूरी जानकारी और अन्य जानकारियां आपको दी गई हैं हम आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा

अन्य जानकारी के लिए रोजगार ज्ञान की पोर्टल पर सर्च करें धन्यवाद.

Leave a Comment