Railway Requirement Board (RRB) ने मार्च 2019 में RRB Group D की भर्ती निकाली थी जो भर्ती सबसे बड़ी भर्ती थी और यह भर्ती 1,03,769 (1.03 लाख) पदों के लिए थी। किंतु इस भर्ती के लिए परीक्षा अभी तक नहीं हुई थी। इस भर्ती के लिए परीक्षा बहुत समय से रुकी हुई थी। इस भर्ती के लिए करीब 1.15 करोड़ लोगों ने फॉर्म भरा था जिसकी परीक्षा कई पालियों (फेज) में होनी थी किंतु इसकी परीक्षा नहीं हुई।
ढाई साल से अधिक समय हो चुका है और उम्मीदवार इसकी परीक्षा को लेकर काफी परेशान थे इसलिए उम्मीदवारों ने कई बार इसकी परीक्षा जल्द कराने की मांग कर रहे थे,उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर भी इसकी परीक्षा जल्द से जल्द कराने की मांग की अतः सरकार ने उम्मीदवार की परेशानी को समझते हुए इसकी परीक्षा 2021 में ही कराने की बात कही थी किंतु कोरोना महामारी की वजह से इसकी परीक्षा आयोजित नहीं की जा सके और इस परीक्षा में देरी हो गई जिससे उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी परीक्षा जल्द से जल्द कराने के लिए सरकार तथा Railway Requirement Board से मांग की अंतत: RRB ने लोगों की परेशानी को समझते हुए इसकी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जिसके मुताबिक RRB group D की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 23 फरवरी 2022 से शुरू हो सकती है।परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए इसकी परीक्षा कई चरणों में होगी।
23 फरवरी 2022 से होगा RRB Group D परीक्षा :-
RRB group D की परीक्षा ढाई साल से रुकी हुई है। अभ्यार्थियों द्वारा इसकी परीक्षा के लिए बहुत बार किए गए मांग तथा अभ्यर्थियों की परेशानियों को देखते हुए अंतत: RRB Group D की परीक्षा 23 फरवरी 2022 के बाद से कई चरणों में होगी। परीक्षा में 4 दिन पहले अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर पाएंगे। कैंडिडेट्स एग्जाम का पूरा शेड्यूल आरआरबी की ऑफिशल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर अभ्यार्थी आसानी से चेक कर सकते हैं।
इस लेख को अंग्रेज़ी में पढ़ें : Click here
लिंक 10 दिन पहले खुलेगा :-
RRB Group D परीक्षा के लिए परीक्षा का शहर (Exam City), परीक्षा का दिन (Exam Date) जैसी जनकारी अभ्यर्थी परीक्षा के शुरू होने के 10 दिन पहले से ही देख सकेंगे तथा प्रवेश पत्र (Admit Card) को अभ्यार्थी अपने परीक्षा के दिन से 4 दिन पहले से डाउनलोड कर पाएंगे।
इसके साथ ही ST-SC श्रेणी के अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने के 10 दिन पहले से ही यात्रा पास को डाउनलोड कर पाएंगे।
फोटो-हस्ताक्षर की गलती को सुधारने का मिला मौका 15 दिसंबर 2021 से कर पाएंगे सुधार :-
वैसे अभ्यार्थी जिन्होंने RRB Group D भर्ती के लिए फॉर्म भरते समय गलत फोटो या गलत हस्ताक्षर अपलोड किया था उन सभी अभ्यर्थियों का फॉर्म RRB ने रद्द कर दिया था किंतु RRB ने उन सभी अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है ताकि वे अपनी गलती को सुधार सकें और उनसे फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने में जो गलती हुई है उसे सुधार सकें ताकि वे सभी अभ्यर्थी भी RRB Group D की परीक्षा दे सकें।
बता दें कि Railway recruitment Board में करीब 4,85,607 उम्मीदवारों का फॉर्म में गलत फोटो तथा हस्ताक्षर पाया गया था इस वजह से उन सभी उम्मीदवारों का फॉर्म RRB द्वारा रद्द कर दिया गया था। इन उम्मीदवारों को RRB द्वारा एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है वे अभ्यर्थी अब 15 दिसंबर 2021 से 16 दिसंबर 2021 तक अपने फॉर्म में फोटो तथा हस्ताक्षर से जुड़ी की गई गलती में सुधार कर पाएंगे। वैसे अभ्यार्थी जिनका फॉर्म रिजेक्ट हुआ था उनके लिए RRB द्वारा सुधार लिंक (Modification Link) 15 दिसंबर 2021 से 26 दिसंबर 2021 तक RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा वह मॉडिफिकेशन लिंग की मदद से आसानी से अपने फोटो तथा हस्ताक्षर फिर से अपलोड कर पाएंगे।
RRB Group D एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने RRB Region की वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको CEN No. 01/2019 Admit Card Download का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालने के लिए आएगा।फोन के भरते समय आपके मोबाइल नंबर तथा ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर मिला होगा उसी रजिस्ट्रेशन नंबर तथा फॉर्म भरते समय आपने जो पासवर्ड डाला था उसी पासवर्ड को डालें।
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालने के बाद आपके स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा अब आप उस एडमिट कार्ड को देख सकते हैं तथा डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
यदि आपको आपका पासवर्ड है रजिस्ट्रेशन नंबर याद ना हो तब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए जब आपके सामने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मांगा जाए उसके नीचे ही फॉरगेट रजिस्ट्रेशन नंबर (Forget Registration Number) और फॉरगेट पासवर्ड (Forget Password) का ऑप्शन दिखेगा।
यदि आप रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं या आपके पास अभी नहीं है तो आप Forget Registration Number पर क्लिक करें तथा यदि आप Password भूल गए हैं या आपके पास अभी पासवर्ड ना हो तब Forget Password पर क्लिक करें। क्लिक करने पर आपसे कुछ सामान्य जानकारी पूछी जाएगी तथा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल पर आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड का मैसेज आ जाएगा। उस रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड की सहायता से अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
RRB द्वारा दी गई अन्य महत्वपूर्ण सलाह :-
Railway Recruitment Board द्वारा जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसमें उन्होंने परीक्षा तिथि शुरू होने की तिथि, एडमिट कार्ड के बारे में, जिन अभ्यर्थियों का फॉर्म रद्द हुआ है उनको दिए जाने वाले सुनहरा अवसर फॉर्म में सुधार, एडमिट कार्ड डाउनलोड की तिथि, ST-SC यात्रा पास के बारे में तो जानकारी दी ही है किंतु साथ ही साथ RRB ने अभ्यर्थियों को यह सलाह दी है कि वह इन सभी जानकारियों की प्राप्ति के लिए सिर्फ RRB की ऑफिशियल वेबसाइट का प्रयोग करें। अभ्यार्थी RRB group D के अपडेट से जुड़ी जानकारी की प्राप्ति के लिए RRB की ऑफिशियल वेबसाइट का प्रयोग करें।बच्चे तथा सिर्फ ऑफिशल वेबसाइट का प्रयोग करें।
साथ ही साथ RRB ने अभ्यर्थियों को याद भी सलाह दी है कि वह किसी प्रकार के बहकावे में ना आए। RRB ने कहा कि Group D की भर्ती सिर्फ कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के मेरिट (Merit) पर होती है इसलिए किसी के बहकावे में ना आए और गलत दिशा में जाने से बचें।
Conclusion :
यहाँ पर हमनें आपको रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथि, ST-SC यात्री पास डाउनलोड तिथि के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है|