प्रधानमंत्री जनधन योजना “मेरा खाता भाग्य विधाता” गरीबी को ध्यान में रखकर बनाई गई है जिससे लोगों में बचत की भावना का विकास हो और साथ-साथ लोगों में भविष्य की सुरक्षा का भाव भी जागे। प्रधानमंत्री जन धन योजना केंद्र सरकार का आज फैसला है जो देश की नींव को मजबूत रखेगा। जीवन में आपात की स्थिति कभी भी आ सकती है ऐसे में जरूरी है कि उसके लिए पहले से तैयार रहा जाए और भविष्य के लिए पैसे बचा कर रखा जाए ऐसे में हमें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता किंतु आज की पीढ़ी का मूल मंत्र कमाओ खाओ और मौज करो है ऐसे में उन्हें भविष्य में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए बेहतर है कि थोड़ा थोड़ा धनुष के लिए संरक्षित किया जाए जो आपात स्थिति में काम आ सके।
प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है?
प्रधानमंत्री जनधन योजना का उद्देश्य है कि लोग किसी तरह से थोड़े थोड़े पैसे संरक्षित रख सके जो भविष्य में विवाद की स्थिति में उनके काम आ सके। सरकार चाहती है कि जिस भी भारतीय के पास बैंक अकाउंट नहीं है उनसे बैंक अकाउंट खोलने की अपील की गई है या वैसे नागरिक दिन का बैंक अकाउंट पहले से खुला है कौन से अपील है कि वह उस अकाउंट को प्रधानमंत्री जन धन योजना में शामिल कर ले और सभी सुविधाओं जो सरकार द्वारा दी जा रही है उसका लाभ उठाएं। इस योजना के जरिए लोगों को बैंकिंग के प्रति जागरूक किया गया है तथा उन्हें देश की अर्थव्यवस्था से सीधे जोड़ा गया।
जन धन योजना में लोग आसानी से किसी भी बैंक में जाकर अपना खाता खोल सकते हैं बस उन्हें खाता खोलने के लिए जनधन नियमों के अनुसार कुछ दस्तावेज दिखाने होते हैं अगर लोगों के पास हुए सभी दस्तावेज ना हो तो इस योजना के नियमों के अनुसार छोटा खाता भी खोल सकते हैं। यह खाता जीरो बैलेंस पर खोला जाता है। इस योजना के तहत ₹100000 की धनराशि का बीमा खबर दिया जाता है तथा धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को ₹30000 की जीवन बीमा पॉलिसी दिया जाता है।
मासिक आने प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत साथ कौन खाता खोलने का लक्ष्य बनाया ताकि हर परिवार के पास खाता हो जन धन योजना को सफल बनाने के लिए पहले ही दिन सभी बैंकों द्वारा लगभग 60,000 कैंप लगाए गए थे फलस्वरुप 1.5 करोड़ बैंक खाते खोले गए। अधिकारियों के मुताबिक जनधन सिर्फ बैंक खाता नहीं है बल्कि इसके साथ लेनदेन को कैशलेस और अर्थव्यवस्था को डीजे बनाने की शुरुआत हो रही है।
जनधन योजना कब शुरू हुई?
जनधन योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की थी। 28 अगस्त 2014 को इस योजना का शुभारंभ किया गया था। यह सोचना को एक राष्ट्रीय मिशन के तौर पर शुरू किया गया था। जिसमें देश के लोग बैंकिंग बचत और जमा खाता जैसे स्वभाव का लाभ उठा सके और आपात स्थिति में पैसे की परेशानी से बच सकें तथा साथ ही साथ देश की अर्थव्यवस्था में सहयोग दे सके।
इस योजना को शुरू करने से पहले मोदी जी ने सभी बैंकों को ईमेल भेजा था जिसमें उन्होंने सभी परिवारों के लिए बैंक खाता होने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 करोड़ से भी ज्यादा परिवारों को प्रधानमंत्री जन धन योजना में भाग लेने का खाता खोलने के लिए बैंकों में घोषणा की थी। प्रधानमंत्री जन धन योजना के उद्घाटन के दिन ही करीब एक करोड़ पचास लाख खाते खोले गए थे जिनके लिए 60000 कैंप लगाए गए थे।
प्रधानमंत्री जनधन योजना का उद्देश्य :-
- ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी।
- नागरिकों को आपात जैसी स्थिति में पैसे की कमी से बचाना इस योजना का उद्देश्य है।
- इस योजना का उद्देश्य देश के सभी नागरिकों का बैंक खाता खुलवाना है जिससे वे बैंकिंग जैसी सुविधा के अवगत हो सके बैंक में थोड़ा थोड़ा पैसा बचा कर रख सके जो भविष्य में उनके काम आए और जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो तथा लोग इस योजना के तहत जो सुविधाएं उन्हें दी जा रही है उसका लाभ उठा सके।
इस योजना के तहत नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा जिससे लोग इस योजना का लाभ उठा सकें साथ ही साथ इस योजना से डिजिटल इंडिया को भी बढ़ावा मिलेगा।
जन धन योजना के लाभ :-
- इस योजना के तहत वैसे लोग जिनके पास आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र नहीं है उनका पहचान पत्र बनाया जाएगा।
- इस योजना के तहत ₹100000 का बीमालोगों को मिलेगा जो लोगों को विपत्ति के समय बहुत काम आएगा विपत्ति के समय बीमा का लाभ उठा सकेंगे।
- बैंक अकाउंट सभी परिवारों के खुल जाने से घर से बाहर रहने वाले लोग आसानी से अपने परिवार वालों के अकाउंट में पैसे लगा सब पाएंगे।
- बैंक अकाउंट खुल जाने से लोग पैसे अपने अकाउंट में रखेंगे जिससे नकद धन का कम उपयोग होगा जिससे काले धन पर नियंत्रण लगेगा इससे सरकार का खर्च कम हो जाएगा और लोगों की आमदनी बढ़ेगी।
- इस योजना के तहत 6 महीने तक यदि बैंक का प्रयोग लोग ठीक से करें तो उन्हें ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाएगी। हर परिवार के महिलाओं के लिए केवल एक खाते में ₹5000 तक ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध है।
- इस योजना के वजह से ग्रामीण व्यक्ति बैंक से इंश्योरेंस, वाहन लोन, गरी लॉन, फसल बीमा जैसी सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
- इस योजना के तहत खाताधारक की मृत्यु पर ₹30000 तक की जीवन बीमा उसके नॉमिनी को दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत खाताधारक को खोले गए खाते में कोई भी न्यूनतम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है।
- इस योजना के तहतलोग डेबिट कार्ड और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे तथा डिजिटल भुगतान भी कर पाएंगे।
- डेबिट कार्ड और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा से लोग ऑनलाइन शॉपिंग आसानी से कर पाएंगे जो उनके जीवन को सरल कर देगी।
- बैंक अकाउंट खुल जाने से लोग बैंक से लोन ले सकेंगे जिससे वह साहूकारों के उच्चतम ब्याज दर से बच सकेंगे।
- प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खोलने की न्यूनतम राशि सुननी है अतः नागरिक बिना किसी पैसे के अकाउंट खुला सकते हैं और बहुत सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
- इस वजह से गरीब लोगों का भी विकास होगा वह तरक्की कर सकेंगे और अपनी परेशानियों से बाहर निकल पाएंगे जिससे गरीब इलाकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
- इस योजना में खाता खुलाना,मोबाइल बैंकिंग, पैसे निकालना, जमा करना, फंड ट्रांसफर सब कुछ बिना किसी शुल्क के फ्री में किया जा सकता है।
जनधन योजना खाता कौन व्यक्ति खुलवा सकता है?
- कोई भी व्यक्ति जिसके पास भारत की नागरिकता है वह जन धन योजना में अपना खाता खुलवा सकता है और इस योजना का लाभ उठा सकता है।
- इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चों का भी अकाउंट खोला जा सकता है और बच्चे के संरक्षक या माता-पिता उनके अकाउंट को संभाल सकते हैं।
- वैसे रखती जिनके पास सही आईडी प्रूफ है वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और अपना खाता खुला सकते हैं।
जनधन योजना के नियम क्या है?
- जनधन योजना के तहत बैंक अकाउंट खुलवाने वाले तथा इस योजना का लाभ उठाने वाले लोग अपने खाते में एक लाख से ज्यादा की राशि जमा नहीं कर सकते हैं।
- इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने वाले लोग ₹10000 से ज्यादा की राशि एक महीना में नहीं निकाल सकते हैं।
- यह खाता सिर्फ 1 वर्ष के लिए ही वैध रहेगाइसे अगले वर्ष के लिए जारी रखने के लिए खाताधारक को पुनः दस्तावेज दिखाना होगा जो उसने खाता खुल आने समय दस्तावेज दिखा था जो या प्रमाणित करेगा कि खाताधारक के पास वैध दस्तावेज है।
जन धन योजना withdrawal limit :-
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार कोई भी व्यक्ति जिनका अकाउंट जन धन योजना खाता में है वह हर महीने ₹10000 तक ही निकाल सकता है।
- केवाईसी वाले खाताधारक अपने अकाउंट से एक माह में ₹10000 निकाल सकते हैं किंतु नन-केवाईसी वाले खाताधारक अपने अकाउंट से सिर्फ ₹5000 ही निकाल सकते हैं।
- आरबीआई ने बैंकों के मैनेजर से कहा कि यदि कोई खाताधारक ₹10000 से अधिक बैंक से निकालना चाहता है तो उस व्यक्ति को बैंक को पूरी जानकारी देनी होगी की वह व्यक्ति उस धनराशि का क्या करेगा और इतनी धनराशि उसे अभी क्यों चाहिए।
जन धन योजना के तहत मिलने वाले रुपे कार्ड (Rupay Card) के लाभ :-
जिस तरह बैंक लोगों को एटीएम कार्ड की सुविधा देती है उसी प्रकार जन धन योजना के तहत शून्य बैलेंस पर अकाउंट खुलवाने वाले व्यक्ति को रुपे कार्ड (Rupey Card) की सुविधा मिलती है। रुपे कार्ड भी एटीएम कार्ड की तरह काम करता है। रुपे कार्ड की सहायता से खाता धारी किसी भी बैंक एटीएम में जाकर पैसे बहुत आसानी से निकाल सकता है। इस कार्ड को 1 महीने में 4 बार प्रयोग किया जा सकता है किंतु यदि कोई व्यक्ति रुपे कार्ड का प्रयोग एक माह में 4 बार से ज्यादा करता है तो उसे कुछ चार्ज देना पड़ता है, सिर्फ एक माह में चार बार प्रयोग करना निशुल्क है।
मोबाइल बैंकिंग और एसएमएस अलर्ट सुविधा का लाभ :-
अन्य बैंकों की तरह प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत वैसे व्यक्ति जो अपना अकाउंट खुलवाते हैंउन्हें भी मोबाइल बैंकिंग और एसएमएस अलर्ट की सुविधा मिलती है और इसके लिए आपको महंगे मोबाइल फोन खरीदने की आवश्यकता नहीं है या सुविधा साधारण से साधारण सस्ते से सस्ते मोबाइल फोन के द्वारा भी प्राप्त की जा सकती है।खाता की सारी जानकारी प्राप्त हो जाती है।
क्या 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का भी खाता खुलवा सकते हैं?
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी अब बहुत आसानी से बैंक में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं और बच्चे के संरक्षक या माता-पिता उनके अकाउंट को आसानी से देखरेख कर सकते हैं।
अगर पहले से खाता खुला है तब क्या करें?
यदि आपका पहले से ही किसी बैंक में खाता खुला है और आप चाहते हैं प्रधानमंत्री जनधन योजना का पूरा लाभ उठा सके तो इसमें परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है वैसे व्यक्ति जिनका पहले से ही अकाउंट खुला है और उस बैंक में प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो वह बहुत आसानी से ही अपने अकाउंट को ट्रांसफर करवा सकते हैं और बहुत सारे सुविधा का लाभ उठा सकते हैं बस उसके लिए आपको पहचान पत्र की आवश्यकता होगी किंतु यदि किसी व्यक्ति के पास पहचान पत्र ना हो तो भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है फिर आप सारी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
जन धन योजना में खाता खोलने के लिए दस्तावेज :-
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- यदि आवेदक के पास आधार कार्ड ना हो तब अन्य कोई दस्तावेज जैसे वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट भी दे सकता है।
- यदि आवेदक के पास यह सभी दस्तावेज ना हो तब आवेदक किसी भी प्रमाण पत्र को गजेटेड ऑफिसर द्वारा अटेस्टेड करवा कर दे सकता है।
- दस्तावेज के अलावा अकाउंट खुलवा दें समय पासपोर्ट फोटो भी देना पड़ता है।
- आवेदक के पास मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- आवेदक के पास कोई भी पते का सबूत होना चाहिए।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ उठाने को इच्छुक लगती अपने नजदीकी बैंक में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उन्हें अपने नजदीकी बैंक में जाकर वहां से जनधन खाता खोलने का आवेदन फॉर्म भरना होगा पूनम आवेदन भरने के लिए दो पासपोर्ट फोटो आधार कार्ड लेकर जाएं। यदि आवेदक के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज भी दे सकता है।किंतु यदि आवेदक के पास यह सभी दस्तावेज ना हो तो किसी भी प्रमाण पत्र जिसमें नाम पता जन्म साफ-साफ लिखा हो तो गजेटेड ऑफिसर से अटेस्टेड करके ले जा सकता है। आवेदक दस्तावेज का फोटो कॉपी साथ लेकर जाएं और मूल प्रमाण पत्र (original document) भी साथ ले जाएं।फोन को अच्छी तरह भरकर आवेदक उसमें अपनी फोटो चिपका दें और दस्तावेज की फोटोकॉपी उसके साथ जोड़ दें ध्यान रहे आवेदक दस्तावेज की फोटो कॉपी में अपना हस्ताक्षर भी करें और उसे बैंक के अधिकारी को दे दें इसके बाद बैंक के अधिकारी आगे की कार्रवाई करेंगे और आपका जनधन का अकाउंट खुल जाएगा और अधिकारी आपको पासबुक कब मिलेगा बता देगा।
मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस अलर्ट, एटीएम कार्ड जैसी सुविधा कैसे मिलेगी?
मोबाइल बैंकिंग और एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधा प्राप्त करने के लिए आवेदक जब फॉर्म भर रहा हो तब ध्यान से फॉर्म को पढ़ें उसमें मोबाइल बैंकिंग और एसएमएस अलर्ट सुविधा देने का विकल्प रहेगा तो हां में चिन्ह करें।यदि आपको फॉर्म भरने के बाद भी यह सुविधा नहीं दी गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आवेदक सीधे बैंक अधिकारी के पास जाएं और बोले कि उसे यह सभी सुविधा चाहिए तब बैंक अधिकारी उन्हें एक छोटा सा फॉर्म देंगे जिसे उन्हें भरना होगा इस फॉर्म को ध्यान से भरे और मोबाइल बैंकिंग और एसएमएस अलर्ट वाले विकल्प के सामने हारने चिन्ह करें कई बार बैंक अधिकारी इसके लिए फॉर्म नहीं भरवातेवे आवेदक के भरे हुए फॉर्म में अपने सिस्टम से सुधार कर देते हैं और आवेदक को यह सभी सुविधा मिल जाती है।
एटीएम जैसी सुविधा के लिए आवेदक को बैंक अधिकारी को बोलना होगा तब बैंक अधिकारी उसे एक छोटा सा फॉर्म देंगे जिसमें कुछ सामान्य जानकारी जैसे नाम जन्मदिन खाता संख्या पिता का नाम हस्ताक्षर इत्यादि जैसी जानकारी लिखना होता है फिर इस फॉर्म को अधिकारी को सौंप दें अधिकारी खुद आगे की कार्रवाई करेगा और आपको वह बता देगा कि आपको कब एटीएम कार्ड मिल जाएगा एटीएम कार्ड मिलने के बाद अधिकारी आपको बता देंगे कि एटीएम का पिन कैसे सेट करना है या एटीएम का पिन उसके लिफाफे के पीछे ही है।जन धन योजना में रुपए काट दिया जाता है जिससे महीने में बस 4 बार पैसे निकाले जा सकते हैं उससे अधिक बार यदि पैसे निकाले गए तब उसका चार्ज देना पड़ता है।
जनधन खाते का बैंक बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं?
जनधन खाते का बैंक बैलेंस दो तरीके से चेक किया जा सकता है :-
1.ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से :- यदि कोई व्यक्ति बैंक जाने में असमर्थ है तो वह ऑनलाइन घर बैठे public financial management system (PFMS) की आधिकारिक वेबसाइट www.pfms.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। वे PFMS के वेबसाइट पर जाएंगे तो उन्हें होम पेज पर know your payment का विकल्प दिखेगा वे उस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको बैंक का नाम और बैंक अकाउंट नंबर भरना होगा ध्यान रखें Enter account number के नीचे enter confirm account number रहेगा जहां आपको दोबारा अकाउंट नंबर लिखना होगा। उसके नीचे word verification का एक ऑप्शन दिखाई देता है जहां आपको ऊपर दिखाई देने वाले captcha को लिखना होता है। इसके बाद confirm पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने खाता से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी।
2.मिस कॉल के माध्यम से :- अदर खाताधारक अपने अकाउंट का अकाउंट बैलेंस पोर्टल के माध्यम से चैट नहीं करना चाहता तो वह मिस कॉल के माध्यम से भी अपने अकाउंट बैलेंस चेक कर सकता है इसके लिए उसे अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर जो उसके अकाउंट से लिंक है से मिस कॉल करना होगा मिस कॉल करने के बाद आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी मैसेज के माध्यम से आपको तुरंत मिल जाएगी।
Bank Name | Balance Enquiry no. |
Axis Bank | 1800415959 |
Andhra Bank | 09223011300 |
Allahabad Bank | 09224150150 |
Bank of Baroda | 0922 3011311 |
Bharatiya Mahila Bank | 09212438888 |
Dhanlaxmi Bank | 080 67747700 |
IDBI Bank | 18008431122 |
Kotak Mahindra Bank | 18002740110 |
Syndicate Bank | 0966455 2255 / 08067006979 |
Punjab National Bank | 18001802222 / 0120 2490000 |
ICICI Bank | 02230256767 |
HDFC Bank | 18002703333 |
Bank of India | 0223359 8548 / 09015135135 |
Canara Bank | 09015483 483 |
Central Bank of India | 09222250000 |
Karnataka Bank | 18004251445 |
Indian Bank | 09289592895 |
State Bank of India | 0922 3766666 |
Union Bank of India | 0922 3008586 |
UCO Bank | 09278792787 |
Vijaya Bank | 18002665555 |
Yes Bank | 09223920000 |
Federal Bank | 8431900900 |
Indian overseas Bank | 044 22220004 |
South Indian Bank | 0922 3008488 |
Corporation Bank | 092 89792897 |
Punjab Sind Bank | 1800 221908 |
United Bank of India | BAL your MPIN to 9223173933 |
Dena Bank | 09289356677 |
Bandhan Bank | 18002588181 |
RBL Bank | 180041906010 |
DCB Bank | 750666001 1 |
Kerala Gramin Bank | 9015800400 |
Tamilnadu mercantile Bank limited | 092119 37373 |
प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट लॉगिन कैसे करें?
प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट लॉगइन करना बहुत आसान है इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट www.pmjdy.gov.in पर जाना होगा अब आपके सामने होम पर फोन जाएगा। होम पेज खोलने के बाद ऊपर में write to us दिखाई देगा उस पर क्लिक करें आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें बैंक लोगिन का ऑप्शन भी रहेगा उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें यूजर आईडी तथा पासवर्ड मांगेगा वहां पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा और साइन इन पर क्लिक करना होगा इस तरह आप आसानी से अपना अकाउंट लॉगिन कर पाएंगे।
अकाउंट ओपनिंग फॉर्म कैसे डाउनलोड करें ?
प्रधानमंत्री जनधन योजना का अकाउंट ओपनिंग फॉर्म डाउनलोड करना बहुत आसान है इसके लिए सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmjdy.gov.in पर जाएं।अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा होम पेज में ही डॉक्यूमेंट का एक ऑप्शन होगा वहां नीचे में अकाउंट ओपनिंग फॉर्म हिंदी और अकाउंट ओपनिंग फॉर्म इंग्लिश का ऑप्शन होगा आप अपनी इच्छा अनुसार हिंदी या अंग्रेजी जिसमें चाहे क्लिक करके फॉर्म को उस भाषा में डाउनलोड कर सकते हैं।
लाइफ कवर क्लेम फॉर्म कैसे डाउनलोड होगा?
लाइफ कवर क्लेम फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmjdy.gov.in पर जाएं। अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा होम पेज पर इंश्योरेंस कवर अंडर क्लेम का ऑप्शन दिखाई देना उस पर क्लिक करें इसके पश्चात क्लेम फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
SLBC लॉगइन कैसे किया जाता है?
SLBC लोगिन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.pmjdy.gov.in पर जाएं उसके बाद आपके सामने होम पेज खोलकर आ जाएगा।
होम पेज खोलने के बाद आपको ऊपर में write to us का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे उसमें SLBC लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिस पर go to login दिखाई देगा उस पर क्लिक करें अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें यूजरनाम तथा पासवर्ड डालने को बोलेगा उसे डालें और लॉगिन पर क्लिक करें अब आप लॉगिन हो जाएंगे।
यूजर फीडबैक देने के लिए क्या करें?
सबसे पहले प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmjdy.gov.in पर जाएं इसके बाद होम पेज खुल जाएगा फिर आपको ऊपर में ही write to us का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल जाएंगे आपको यूजर फीडबैक का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर जाएं। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपकी बैंक की सामान्य जानकारी के साथ फीडबैक लिखने का ऑप्शन दिखाई देगा उसे भरे नीचे आपको Captcha जैसे दिया हुआ है वैसे लिखना होगा फिर नीचे Save के ऑप्शन पर क्लिक करें आपका फीडबैक दर्ज हो जाएगा और आपको एक reference number आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा इस reference number का प्रयोग करके आप अपने फीडबैक की स्थिति का पता लगा सकते है।
यदि फीडबैक की स्थिति जानना हो तो क्या करें?
सबसे पहले प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmjdy.gov.in पर जाएं इसके बाद होम पेज खुल जाएगा फिर आपको ऊपर में ही write to us का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल जाएंगे आपको यूजर फीडबैक का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर जाएं। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपकी बैंक की सामान्य जानकारी के साथ फीडबैक लिखने का ऑप्शन दिखाई देगा उसे भरे नीचे आपको Captcha जैसे दिया हुआ है वैसे लिखना होगा फिर नीचे Save के ऑप्शन पर क्लिक करें आपका फीडबैक दर्ज हो जाएगा और आपको एक reference number आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा इस reference number का प्रयोग करके आप अपने फीडबैक की स्थिति का पता लगा सकते है।
यदि contact details जानना है तो क्या करें?
Contact details जानने के लिए सबसे पहले उस की आधिकारिक वेबसाइट www.pmjdy.gov.in पर जाएं इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा फिर आपको ऊपर में ही contact us का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें अब आपके सामने योजना से जुड़ी सारी contact details आ जाएगी।
Nodal ऑफिसर की जानकारी कैसे मिलेगी?
Nodal ऑफिसर की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.pmjdy.gov.in पर जाएं इसके बाद होमपेज आपके सामने खुल जाएगा फिर आपको list of nodal officer of DSF for SLBC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर आप के सामने सारे राज्य के nodal officer की जानकारी सामने आ जाएगी।
अगर प्रधानमंत्री जन धन योजना से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करनी हो तो क्या करें?
इसके लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट www.pmjdy.gov.in पर जाएं उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा जिसमें आपको e-documents का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसके नीचे में आपको mission document का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें अब आपको एक पीडीएफ डाउनलोड करने का ऑप्शन देगा उसमें OK करें अब पीडीएफ को ध्यानपूर्वक पढ़ें उसमें प्रधानमंत्री जन धन योजना से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना से मिली अन्य सुविधाएं :-
Lockdown के समय जब लोग अपने घरों पर थे और लोगों को पैसे की समस्या उत्पन्न हो रही थी तब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जिन महिलाओं ने अकाउंट खुलवाया था प्रत्येक के अकाउंट में ₹500 की धनराशि भेजी गई थी लगभग 20 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ मिला था।
Guinness Book of World record में PMJDY :-
Guinness Book of World record के द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत 1 सप्ताह में जो 18,096,130 बैंक अकाउंट खोले गए हैं उसे सबसे अधिक बैंक खाता खोलने के कारण प्रमाण पत्र दिया गया है उन्होंने लिखा कि “वित्तीय समावेशन अभियान” के एक भाग के रूप में 1 सप्ताह में जो सबसे अधिक बैंक अकाउंट खोले गए हैं उसकी संख्या 18,096,130 है और भास्कर के वित्तीय सेवा विभाग ने 23 से 29 अगस्त 2014 के बीच यह उपलब्धि हासिल की है।
FAQ :
PMJDY की घोषणा कब हुई थी?
15 अगस्त 2014
PMJDY (पीएमजेडीवाई) का फुल फॉर्म क्या है?
प्रधानमंत्री जनधन योजना
PMJDY के अंतर्गत जीवन बीमा कवर करने की उम्र क्या है?
18 वर्ष से 59 वर्ष तक
PMJDY खाते में ओवरड्राफ्ट की सुविधा कब मिलती है?
खाते के छह माह संतोषजनक संचालन के बाद
PMJDY में कितने रुपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है?
परिवार के एक सदस्य को ₹5000
PMJDY की शुरुआत कब हुई थी?
1 जून 2015 को
PMJDY में जीवन बीमा कवर कितने रुपए का मिलता है?
2 लाख रुपए का
PMJDY मैं खाता धारक की मृत्यु के बाद कितने रुपए नॉमिनी को मिलते हैं?
₹30,000
PMJDY की प्रीमियम राशि कितनी है?
₹330 प्रति वर्ष
PMJDY में खाता खोलने की न्यूनतम आयु क्या है?
10 वर्ष
PMJDY के अंतर्गत बैंक खाता कहां पर खोला जा सकता है?
किसी भी बैंक शाखा या व्यवसाय प्रतिनिधि की दुकान पर
PMJDY का नारा क्या है?
“मेरा खाता भाग्य-विधाता”
प्रधानमंत्री जनधन योजना का उद्देश्य क्या है?
नकद रहित अर्थव्यवस्था
PMJDY के तहत कौन सा डेबिट कार्ड दिया जाता है?
रुपे कार्ड (Rupay Card)
Conclusion :
यहाँ पर हमने आपको “प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY)” के विषय में विस्तृत जानकारी दी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |