MR Kaise Bane – आज के इस युग में मेडिकल सबसे ज्यादा आगे बढ़ चुका है मेडिकल जगत की उपलब्धियां हासिल करने के लिए उम्मीदवार आगे बढ़ रहे हैं इस प्रकार सरकार द्वारा भी मेडिकल के क्षेत्र में लोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए नए-नए पद बनाए जा रहे हैं उसी प्रकार मेडिकल के क्षेत्र का एक जाना माना पद है MR.
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि MR क्या है मेडिकल जगत में नित्य खोजें की जा रही है जो कहीं ना कहीं मानव के सक्षम आने वाली दिक्कतों को कम करने वाली कड़ी है इसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है MR चलिए MR के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।
MR kya hai? (MR Full Form)
MR का फुल फॉर्म मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव होता है इसके उपयोगिता मेडिकल क्षेत्र में होती है यह एक पद है।
MR Full Form : Medical Representative
MR Full Form in Hindi : मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (हिंदी में अर्थ “चिकित्सा प्रतिनिधि”)
एमआर (MR) क्या होता है
एमआर का सीधा संबंध उन विद्यार्थियों से है जो लोग मेडिकल जगत की तैयारी कर रहे हैं अपने मेडिकल क्षेत्र में एम आर शब्द सुना होगा मेडिकल क्षेत्र में बहुत से विद्यार्थी इसलिए जाते हैं क्योंकि उनका सपना होता है कि वह डॉक्टर बने परंतु डॉक्टर के अलावा भी उसे क्षेत्र में बहुत सारे फील्ड हैं जहां आप अपनी नौकरी के लिए ट्राई कर सकते हैं उसी में से एक जाना माना नाम है एम आर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम काफी ज्यादा जिम्मेदारी वाला होता है यह वह सदस्य होता है जिसे मेडिकल संबंधित उत्पादों की पूरी जानकारी रखनी होती है इस पद में उम्मीदवार विभिन्न विभिन्न कंपनियां के एजेंट के पास जाते हैं और मेडिकल प्रोडक्ट्स या मेडिसिन को सेलिंग करने का काम करते हैं
मेडिसिन या दवाई या कोई उत्पादन नहीं है जिसे आप किसी भी तरीके से प्रमोट कर सको या प्रमोशन कर सको दवाई के प्रमोशन करने के लिए आपको एक व्यक्ति चाहिए होता है जिसे उसे दवाई के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए
दवाई की सेलिंग डॉक्टर द्वारा लिखने के बाद होती है इसीलिए दवाई मेडिकल स्टोर में होना जरूरी है श्री का यह कार्य होता है कि वह उसे दवाई को मेडिकल स्टोर तक पहुंचा
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का सीधा संबंध मेडिकल कंपनियां मेडिकल स्टोर और मेडिकल से जुड़ी जगह पर होता है जहां वह दवाइयां का निर्यात करता है दवाइयां की सूचना दवाई कैसे हैं कैसे कार्य करते हैं यह सभी जानकारी मेडिकल स्टोर में पहुंचआता हैं।
MR बनने के लिए शैक्षणिक योग्यताएं क्या होनी चाहिए
यदि आप भी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव या फिर फार्मा मार्केटिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो दोस्तों सबसे पहले आपके पास 12वीं डिग्री होनी चाहिए आपको 12वीं साइंस सब्जेक्ट्स में पास करनी है और आपको 60% से अधिक अंक प्राप्त करने हैं।
उसके बाद बीएससी बायोलॉजी से ग्रेजुएशन पूरा करना हैं।
ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद आप मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव या फार्मा मार्केटिंग के फील्ड में अपना करियर स्टार्ट कर सकते हैं।
यदि आपने पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है तो आप पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भी मेडिकल फील्ड में कैरियर बना सकते हैं।
अन्य शैक्षणिक योग्यताएं
MR बनने के लिए आपके पास बी फार्मा डी फार्मा का डिप्लोमा डिग्री होना आवश्यक हैं।
यदि आपके पास डिग्री है तो आप आसानी से किसी भी मेडिकल कंपनी में जॉब कर सकते हैं।
MR बनने के लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए
दूसरों से इंटरेक्ट कैसे करें आपके पास या तरीका होना चाहिए कि आप दूसरों से अंग्रेजी में भी अच्छी तरीके से बात कर सके
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का मुख्य कार्य होता है अपने उत्पादों को सेलिंग करना उसका प्रचार करना आपके पास यह कल होनी चाहिए कि आप मेडिकल स्टोर में अपना सामान किस तरीके से सेल कर रहे हैं।
- 12th+ Any degree(BSC.B.A.B.COM)
- D Pharmacy
- B Pharmacy
- M Pharmacy
- BSc
Medical Representative Qualification | Specializations |
---|---|
Bachelor of Pharmacy (B Pharm) | Industrial Pharmacy |
Clinical Pharmacy | |
Biopharmaceutics | |
Pharmacognosy | |
Master of Pharmacy (M Pharm) | Industrial Pharmacy |
Clinical Pharmacy | |
Biopharmaceutics | |
Pharmacognosy | |
Bachelor of Science (BSc) | Pharmacy |
Pharmacology and Toxicology | |
Master of Science (MSc) | Pharmacy |
Pharmacology |
एमआर (MR) से जुड़े कुछ मुख्य कोर्स
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव से जुड़े मुख्य कोर्सों की जानकारी हिंदी तथा अंग्रेजी में आपको नीचे बताई गई है आप मेडिकल के क्षेत्र में यह सभी कोर्स कर सकते हैं।
- डी फार्मा (डिप्लोमा इन फार्मेसी)
- बी फार्मा (बैचलर ऑफ फार्मेसी)
- एम फार्मा (मास्टर ऑफ फार्मेसी)
- पीजी डिप्लोमा इन फार्मा मार्केटिंग
- फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री
- डिप्लोमा इन फार्मा मार्केटिंग
- एडवांस डिप्लोमा इन फार्मा मार्केटिंग
- बैचलर आफ फिजियोथैरेपी
- मास्टर इन पब्लिक हेल्थ हॉस्पिटल मैनेजमेंट
- फिजिकल रिसर्च क्वालिटी एश्योरेंस
- D.Pharma – Diploma in Pharmacy
- B.Pharma – Bachelor of Pharmacy
- M.Pharma – Master of Pharmacy
- BPT – Bachelor of Physiotherapy
- PG Diploma in Pharmaceutical and Healthcare Marketing
- PG Diploma in Pharma Marketing
- Pharmaceutical Chemistry
- Diploma in Pharma Marketing
- Advanced Diploma in Pharma Marketing
- Master in Public Health, Hospital Management
- Clinical Research & Quality Assurance
MR के कोर्स के लिए कुछ मुख्य संस्थान
यदि आप मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का कोर्स करना चाहते हैं तो नीचे बताएंगे कुछ मुख्य कॉलेज यदि आप यहां पर से पढ़ाई पूरी करते हैं तो आपको अच्छा प्लेसमेंट मिलने की पूरी संभावना है और आप इन कॉलेज से अपना करियर काफी जल्दी बना सकते हैं।
College of Pharmacy, University of Delhi, Delhi National Institute of Pharmaceutical Education and Research, Mohali University Institute of Pharmaceutical Sciences, Chandigarh Bombay College of Pharmacy, Mumbai Institute of Pharmacy, C.S. J. M. University, Kanpur Government Medical College, Thiruvananthapuram, Kerala JSS College of Pharmacy, The Nilgiris, Tamil Nadu Manipal College of Pharmaceutical Sciences, Manipal College of Pharmaceutical Sciences, Visakhapatnam L.M. College of Pharmacy, Ahmedabad Interview for Medical Representative (MR) job |
कॉलेज आफ फार्मेसी दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, कानपुर मणिपाल कॉलेज आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, मणिपाल कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस, विशाखापट्टनम मुंबई कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मुंबई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, चंडीगढ़ जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी द नीलगिरी, तमिल नाडु एलएन कॉलेज ऑफ फार्मेसी, अहमदाबाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुअनंतपुरम केरल |
एमआर (MR) का मुख्य काम
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का मुख्य कार्य होता है फार्मा कंपनी के बीच कड़ी बनाना एक अच्छा रिश्ता स्थापित करना
फार्मा कंपनी का डॉक्टर के बीच रिश्ता होना काफी जरूरी है या रिश्ता मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के द्वारा स्थापित किया जाता है
MR का मुख्य कार्य अपने कंपनी के उत्पादों को बढ़ावा देना और अच्छे कम्युनिकेशन स्किल के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को बेचना
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव द्वारा हमेशा डॉक्टर और अस्पताल की एक सूची बनाने होती है ताकि समय-समय पर उन डॉक्टरों को अपना प्रोडक्ट भेजा जा सके
अपने प्रोडक्ट को सही तरीके से आगे कैसे बढ़ाया जाए और इसका इस्तेमाल कैसे होना चाहिए यह सभी रणनीति मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव द्वारा बनाई जाती हैं।
MR एक मुख्य भूमिका निभाता है इसकी भूमिका के कारण ही मैं डॉक्टर और फार्मा कंपनी के बीच रिश्ता स्थापित होता हैं।
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एक अच्छा कोर्स है जिसमें आप अपना कैरियर बना सकते हैं और मेडिकल एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर आपको नॉलेज होने के बाद आप अपना खुद का फार्मेसी स्टोर भी खोल सकते हैं बस इसके लिए आपके पास डिग्री और लाइसेंस होना अनिवार्य है।
MR के जॉब के लिए आवश्यक स्किल्स
- आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए
- इस फील्ड में आपकी इंग्लिश परफेक्ट होनी चाहिए
- प्रेजेंटेशन स्किल बेहतर हो
- व्यक्तित्व, बॉडी लैंग्वेज के साथ अंग्रेजी हिंदी की बुनियादी समझ होनी चाहिए.
- उचित मार्केटिंग कौशल होना चाहिए
- अपने प्रोडक्ट तथा दवाइयों की जानकारी होनी चाहिए
- बातचीत करने का सही ढंग होना चाहिए
- डॉक्टर और केमिस्ट से अच्छे संबंध बनाए रखें
Sales and Marketing | Physically Resilient |
Confidence | Communication Skills |
Customer Service | Time Organisation |
Negotiation Skill | General Awareness |
कैसे करें एमआर ( MR) की इंटरव्यू की तैयारी
अगर आप भी मेडिकल क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं और श्री पद में नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो आपको तैयारी करनी होगी इसमें आपको इंटरव्यू देना होता हैं।
इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल मेडिकल फील्ड से रिलेटेड होते हैं इसलिए मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनने के लिए आपको मेडिकल फील्ड का पूरा नॉलेज होना चाहिए मेडिकल फैसिलिटी और मेडिसिन से भी जुड़े सवाल किए जाते हैं कभी-कभी आपसे कुछ दवाइयां के बारे में भी पूछा जाता है कि उसके फायदे क्या होते हैं नुकसान क्या होते हैं।
मुख्य रूप से या जॉब प्रोफाइल रिलेशनशिप बनाने पर आधारित होता है तो इंटरव्यू की ओर से यह सवाल पूछा जाता है कि आप किसी दो इंसान के बीच में रिलेशनशिप कैसे बना सकते हैं आपके पास इस सवाल का उचित उत्तर होना चाहिए कि आप कैसे डॉक्टर और मेडिकल स्टोर के बीच रिलेशनशिप बिल्ड करेंगे
कुछ मुख्य सवाल भी होते हैं जो मेडिकल क्षेत्र से बाहर के भी पूछे जाते हैं तो आपको सभी सवालों का उचित जवाब देना है जिसके बाद ही आप इंटरव्यू में सेलेक्ट किए जाएंगे
यहां पर मुख्य रूप से आपका कॉन्फिडेंस लेवल और आप किस तरीके से बात कर रही हैं उसे चीजों पर ध्यान दिया जाता है।
इंटरव्यू में पूछे जाने वाले मुख्य सवाल की लिस्ट इस प्रकार है –
- Introduce yourself tell me about yourself
- What is the medical representative role
- What is the work of representative
- Do you know about our company products
- What do you know about company
- How do you see yourself in next 5 years
- What are your strength
- What are your witnesses
- What are your positive points
- Tell me your family background
- Why we select you
- What are your expectation,
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव MR फील्ड में मिलने वाला ट्रेंनिंग प्रोसेस
यदि आप मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई भी मुश्किलों का सामना नहीं करना होता और ना ही परेशान होने की आवश्यकता है क्योंकि इसमें विभिन्न प्रकार के विषयों जिसमें एनाटॉमी फिजियोलॉजी फार्मोकोलॉजी सेल्समैनशिप का प्रशिक्षण दिया जाता हैं।
मेडिकल क्षेत्र में नौकरी पाने से पहले ट्रेनिंग दिया जाता है जिसमें आपको सारी जानकारियां दी जाती हैं और यह जानकारियां आपको और भी ज्यादा कौशल बनती हैं।
यहां पर आपको कई प्रोडक्ट की जानकारी दी जाती है और इसके अलावा आपको कुछ दिनों का ट्रेनिंग दिया जाता है जिससे आप अपने कार्य के प्रति ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जब आप जानकारियां प्राप्त कर लेते हो तो आपको किसी वरिष्ठ अधिकारी के अंतर्गत कार्य करने का मौका दिया जाता हैं।
ट्रेनिंग प्रक्रिया ज्यादा दिनों की नहीं होती आपको एक महीने से डेढ़ महीने तक की ट्रेनिंग दी जाती है।
Job Opportunities in Medical Pharma Marketing
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के क्षेत्र में कई जॉब ऑप्शंस होते हैं नीचे आपको कुछ जानकारियां दी गई है जिसमें आप अंदाज लगा सकते हैं कि इस फील्ड में कौन-कौन से नौकरी के अवसर दिए जाते हैं –
मार्किट रिसर्च एनालिस्ट
सेल्स ऐंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट
हॉस्पिटल फार्मेसी
मेडिकल डिस्पेंसरी स्टोर
ऐनालिटिकल केमिस्ट
रिसर्च एजेंसीज
फार्मासिस्ट
क्लिनिकल फार्मेसी
टेक्निकल फार्मेसी
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव
क्लिनिकल रिसर्चर
एजुकेशन इंस्टिट्यूट
मेडिकल राइटर
रेगुलेटरी मैनेजर
हेल्थ सेंटर्स
फार्मा मार्केटिंग की कुछ बड़ी कंपनियां
- Abbott India
- Intas pharma.
- Sun Pharma.ind.Ltd
- Mankind Phama. Ltd
- Cipla
- Alkem Laboratories
- Macleod Pharma
- Glenmark pharma
- Zydus Life science Ltd
- Aristo Pharma
- Ranbaxy
- Galaxy
- Sun Pharma
- Pfizer
- Cipla
- Nicholas
- Piramal
Short Term Course For Medical Representative
- Advance Diploma in Pharma marketing
- PG Diploma in Pharmaceutical and Healthcare Marketing
- Diploma In Pharma Marketing
- PG Diploma in Pharma Marketing
- MBA
- M. Pharma in Pharmacology
- Clinical Research, Quality Assurance
- Pharmaceutical Chemistry
- Master in Public Health, Hospital Management
एमआर को मिलने वाली सैलरी
Years of Experience | Average Monthly Salary |
---|---|
Fresher (0-1 year) | INR 25,000 |
Mid Level (2-8 years) | INR 56,000 |
Senior Level (8+ years) | INR 87,000 |
आज के समय में मेडिकल कंपनी को मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की विशेष आवश्यकता होती है जिसमें उनका महत्व काफी बढ़ जाता है आजकल सभी लोग मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की डिमांड करते हैं इसलिए यदि आपके पास एक्सपीरियंस नहीं है तो आपको शुरुआत में प्रतिमा ₹20000 से लेकर ₹25000 सैलरी मिलेगी कुछ समय
यदि आपके पास 5 से 10 साल का अनुभव हो तो आपको महीने के 40 से 45000/- रुपए मिलेंगे साथ में आपको अन्य अलाउंस और इंसेंटिव्स भी दिए जाएंगे।
एमआर (MR) कैसे बने FAQ
MR का फुल फॉर्म क्या है?
MR का मतलब मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव होता हैं।
Medical Representative (MR) की जॉब के लिए प्रमुख कंपनियां कौन सी है?
Cipla
Glaxo
Ranbaxy
Sun Pharma
pfizer
Piramal
Nicolas
Medical Representative (MR) की सैलरी कितनी होती है?
सैलरी की बात करें तो MR का शुरुआती वेतन आज के दौर में 15 हजार से 20 हजार प्रति माह तक आसानी से मिल जाता है। लेकिन अगर आपको इस लाइन में कुछ सालों का अनुभव है, तो अनुभव के तौर पर 25 हजार से 30 हजार तक का वेतन आसानी से मिल जाता है।
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में अपने जाना MR कैसे बने MR क्या होता है मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनने के लिए शैक्षणिक योग्यताएं क्या है कोर्स के नाम आपको बताए गए हैं हम कौन-कौन से संस्थाओं से यह कोर्स कर सकते हैं सैलरी क्या है job कहां मिलेगी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बनने के लिए जरूरी स्किल क्या-क्या है इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें
आपके यहां पर सारी जानकारियां दी गई है हम आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा अन्य जानकारी के लिए रोजगार ज्ञान की पोर्टल पर जरूर सर्च करें धन्यवाद
किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल कर सकते हैं।