Leave Application Format in hindi – छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें या एक बहुत बड़ी परेशानी का कारण है क्योंकि प्रत्येक स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थान या ऑफिस कहीं भी यदि हम पढ़ रहे हैं या कम कर रहे हैं वहां का अपना रूल होता है यदि आप छुट्टी लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको फॉर्मेट के अनुसार एप्लीकेशन फॉर्म लिखना होगा
यदि हम स्कूल के लिए एप्लीकेशन लिखने हैं तो हमें फॉर्मेट को फॉलो करना होता है हम किसी भी प्रकार से आवेदन पत्र नहीं लिख सकते अपने मनमर्जी से आवेदन पत्र लिखने के लिए एक सही तरीका होता है जिसका हमें इस्तेमाल करना होता हैं।
लेकिन यह बहुत बड़ी समस्या है कई बार छात्रों को आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका यानी फॉर्मेट पता नहीं होता कई बार तो परीक्षाओं में एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है ऐसे सवाल भी पूछे जाते हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपकी इस समस्या का समाधान किया जाएगा आपको स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें सही तरीका यहां पर बताया गया है आपको पहले फॉर्मेट बताया गया है और लिखने के तरीका पोस्ट को पूरा पढ़े और एप्लीकेशन लिखना सीखें
एप्लीकेशन कब लिखा जाता है?
आवेदन पत्र लिखने के कई कारण होते हैं मुख्य रूप से
तबीयत खराब होने के कारण छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना
शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन लिखना
घर में किसी आवश्यक कार्य की वजह से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र
किसी की मृत्यु होने पर आवेदन पत्र लिखना छुट्टी लेने के लिए
कहीं परीक्षा देने के कारण छुट्टी लेने की आवश्यकता हो जाती है इसके लिए भी आवेदन पत्र लिखे जाते हैं
ऐसे छुट्टी लिखने के कई कारण हो सकते हैं। यह सभी एप्लीकेशन लिखने का एक फॉर्मेट होता है बस आपको विषय में अपने अनुसार जानकारियां देनी होती है कि आपको किस मकसद के लिए छुट्टी लेनी है फॉर्मेट का प्रारूप सभी छुट्टी एप्लीकेशन के लिए से होता है आपके कारण क्या है वह आपके ऊपर निर्भर करते हैं।
विद्यालय में छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र (format)
नीचे बताए गए फॉर्मेट के अनुसार आप आसानी से अपना आवेदन पत्र लिख सकते हो यहां पर आपको खाखा बताया गया है महत्वपूर्ण जानकारियां आपको अपने अनुसार खाली जगह पर भरना है और आप इस तरीके से इस फॉर्मेट पर अपना एप्लीकेशन लिख सकते हो सरल शब्दों में।
सेवा में, श्रीमान प्राचार्य, विद्यालय का नाम, स्थान का नाम और जिला का नाम लिखे। विषय – छुट्टी लेने का कारण लिखे कम शब्दों मे। महोदय, सविनय निवेदन यह है, कि मैं ________ (आपना नाम लिखे) आपके स्कूल में कक्षा________ का/ की छात्र/छात्रा हूं| मैं कल रात्रि से सर्दी ओर जुकाम से पीड़ित हूं (यहाँ आपको अवकाश लेने का कारण लिखना है) | चिकित्सक ने दवाई के साथ-साथ तीन दिन के आराम करनें की सलहा दी है, जिसके कारण मैं विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूँ। अतः आपसे विनम्र निवेदन है, कि मुझे दिनांक_________ से__________ (तारीख लिखे ) तक ……….. (दिनों की संख्या ) दिन का अवकाश प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगी। दिनांक………… धन्यवाद आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा नाम_____________ कक्षा_____________ वर्ग _____________ |
ऑफिस में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन (Format)
यदि आप ऑफिस के कर्मचारी हैं और आपको छुट्टी लेना है तो ऑफिस कर्मचारियों के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका अलग होता है इसकी जानकारी आपको नीचे बताई गई है यह एक फॉर्मेट है जिसके अनुसार आप अपना छुट्टी आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
…………XXXX………… (मैनेजर का नाम लिखे),
…………XXXX………… (डिपार्टमेंट का नाम लिखे),
…………XXXXX………… (कंपनी का नाम लिखे)|
विषय – कार्यालय से अवकाश हेतु
महोदय,
में आपको सूचित करना चाहता हूं, कि मुझे एक कोई कार्य होने के कारण………………XXXX……………… (अवकाश लेने का कारण लिखे) | जिसके कारण मै तीन दिन दिनांक____XX/XX/XXXX_____ से_____XX/XX/XXXX____ तक कार्यालय में उपस्थित होनें में असमर्थ हूँ ।
मेरी अनुपस्थिति में मेरा कार्य मेरे साथी (………XXXX……/ मैनेजर) (साथी का नाम लिखे) देखेंगे। यदि किसी कारणवश मेरी सहायता चाहिए होगी, तो मैं ईमेल और मोबाइल के माध्यम से आपके साथ संपर्क में रहूंगा।
मेरे आवेदन पर विचार करने के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।आपसे अनुरोध है की आप हमे तीन दिनों की छूटी देने की कृपया करे।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
………XXXX………..(अपना नाम लिखे)
………XXXX………..(पद का नाम लिखे)
………XXXX…………(दिनांक)
बुखार होने के कारण प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु आवेदन पत्र
यदि आपको बुखार होने के कारण प्रधानाचार्य से छुट्टी हेतु आवेदन पत्र लिखना है तो नीचे बताए गए फॉर्मेट के अनुसार आप आवेदन लिख सकते हो।
सेवा में, श्री प्रधानाचार्य महोदय राजा, राव कॉलेज पुरुलिया रोड (रांची) तिथि – 04/02/2024 विषय :- बुखार होने के कारण 2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र आदरणीय महोदय, सविनय निवेदन यह है कि मैं किशोर कुमार आपकी विद्यालय का कक्षा दसवीं का छात्र हूं कल रात से मुझे 102 डिग्री का बुखार हो गया है, डॉक्टर की सलाह के अनुसार मुझे अभी कुछ दिन आराम करना चाहिए इसलिए मैं विद्यालय आने में असमर्थ रहूंगा मुझे दो दिनों की छुट्टी चाहिए। अतः आपसे निवेदन है की मुझे दो दिन 05/02/2024 से 08/02/2024 तक का अवकाश देने की कृपा करें। जिसके लिए में आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद आपका आज्ञाकारी शिष्य नाम- किशोर कुमार कक्षा – 10th |
leave letter for school for fever in English.
यदि आप एप्लीकेशन इंग्लिश में लिखना चाहते हैं तो यहां पर आपको इंग्लिश में एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताया गया है बस आपको इसे कॉपी करना है।
To The principal, Respectied Sir, KVS Public School kesaw Road, Delhi. With due respect, I beg to say that I am suffering from high fever since last night. I have been recommended by our doctor to take proper rest. Therefore, I am not able to attend school. Kindly, grant me a leave for tow days i.e. from 7th february to 9th february 2024. Thanking You, Your’s obediently Name – Riya Gupta Class – 10th |
शादी में जाने हेतु छुट्टी के लिए आवेदन पत्र ऐसे लिखें
यदि आप शादी में जाने वाले हैं और आपको छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना है तो दोस्तों नीचे बताए गए फॉर्मेट के अनुसार आप शादी में जाने के लिए छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
सेवा में, श्रीमान प्रधानाचार्य जी सेंट ज़ेवियर पब्लिक स्कूल पटेल नगर (मुंबई) तिथि – 04/01/2024 विषय :- चाचा की शादी के लिए 4 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र महोदय, सविनय निवेदन यह है की मे राहुल कुमार आपके विद्यालय के कक्षा अठवी का छात्रा हु, मेरे चाचा की शादी की दिनांक 06 जनवरी 2024 तय की गई है। शादी के सभी कामों को करने का भार मेरे ऊपर है। जिसकी वजह से मुझे चार दिन के अवकाश की आवश्यकता है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मुझे 4 दिन 05/01/2024 से 09/01/2024 तक का अवकाश प्रदान करें। आपकी बड़ी कृपा होगी। धन्यवाद ! आपका आज्ञाकारी शिष्य नाम- राहुल कुमार कक्षा – 8th रोल न. – 12 |
किसी दुर्घटना के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र
यदि किसी दुर्घटना से आपको चोट लग जाए और आप अपने विद्यालय जाने में असमर्थ हो तो इस सिचुएशन में आप आवेदन पत्र कैसे लिखें उसकी जानकारी नीचे बताई गई है।
सेवा में, श्रीमान प्रधानाचार्य जी Ursuline इन्टर कॉलेज रांची तिथि – 10/04/2024 विषय :- दुर्घटना के कारण छुट्टी हेतु आवेदन पत्र आदरणीय महोदय, सविनय निवेदन यह है कि मे रवि किसोर कल मैं कॉलेज से आ रहा था और आते समय मेरा एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में मेरे हाथ पर बहुत चोट आयी है। चोट के उपचार के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है जिसके कारण मैं अपनी कक्षा में उपस्थित होने से असमर्थ हूँ। डॉक्टर द्वारा बताया गया है की कुछ दिनों तक मुझे बेड रेस्ट पर रहना होगा। अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 11/04/2024 से 14/04/2024 तक अवकाश देने की कृपा करें। अभी बहुत कृपा होगी। धन्यवाद आपका आज्ञाकारी शिष्य नाम- रवि किसोर कक्षा – 9th |
Leave Application Letter For Employees In English
यदि आप किसी ऑफिस के कर्मचारी है और आपको छुट्टी चाहिए तो कर्मचारी नीचे बताए गए फॉर्मेट के अनुसार एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
To,
Ashok Raj (Manager Name)
HDFC Company (Company Name)
Subject – For 5 days Leave
Sir,
It is a humble request that I’m Deepak Kumar working in your company as an Accountant and my batch ID is : OOQWE123@. Sir, the reason is that I am going to Mumbai to attend my maternal uncle’s wedding. So that I will be absent in office for 5 days.
Therefore, Sir is requested to please take leave of 5 days. For which I will be forever grateful to you.
Yours Faithfully
Deepak Kumar
Batch Id : OOQWE123@
Date : 04th Feburary 2024
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में अपने जन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें यदि आप स्टूडेंट है या कहीं नौकरी करते हैं दोनों के बारे में बताया गया है कि आप किस तरीके से एप्लीकेशन लिख सकते हैं आपको एप्लीकेशन फॉर्मेट हिंदी तथा अंग्रेजी में बताए गए हैं एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका क्या है सारी जानकारियां इस पोस्ट पर दी गई है हम आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा
अन्य जानकारी के लिए रोजगार ज्ञान की पोर्टल पर जरूर सर्च करें और कोई भी क्वेरी हो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं धन्यवाद।
FAQ’S
एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका क्या होना चाहिए?
एप्लीकेशन साफ शब्दों का होना चाहिए और एप्लीकेशन लिखने वक्त सबसे जरूरी बात आप कम शब्दों में अपनी बातों को रखें।
एप्लीकेशन सही फॉर्मेट में होना चाहिए।