छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें Leave Application

Chutti Ke Liye Aavedan Patra – जितने भी युवा संस्था में काम करते हैं या शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। आपको कभी ना कभी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने की आवश्यकता हुई ही होगी प्रत्येक संस्था का अपना एक नियम कानून होता है जिसके आधार पर आपको यदि छुट्टी लेनी है तो आपको एप्लीकेशन लिखना होता हैं।

आवेदन पत्र लिखने के काफी तरीके होते हैं आपको आवेदन पत्र कैसे लिखा जाए सही तरीका पता होना चाहिए क्योंकि इसकी जरूरत हर जगह होती है तो इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका क्या हैं।

आवेदन पत्र के कितने प्रकार है

पत्र लिखने के दो प्रकार होते हैं औपचारिक और अनौपचारिक

अनौपचारिक पत्र – यह पत्र आप इनफॉर्मल रूप से लिखते हैं यह पत्र मुख्य रूप से अपने परिवार के सदस्यों को लिखा जाता है जिसमें आप उन्हें हाल-चाल देने के लिए सूचना या निमंत्रण करने के लिए या अन्य जानकारियां देने के लिए आप इस तरह के पात्र को लिखते हैं इस पत्र में किसी भी प्रकार का पैटर्न का इस्तेमाल नहीं किया जाता हैं।

औपचारिक पत्र प्रोफेशनल रूप से लिखा जाता है इस पत्र का उपयोग स्कूल कॉलेज ऑफिस सरकारी डिपार्टमेंट कंपनी इंस्टिट्यूट आदि जगहों पर होता है इसका एक पैटर्न होता है आपको औपचारिक पत्र लिखते वक्त सही पैटर्न का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा जरूरी है क्योंकि यहां पर सारे तरीकों को चेक किया जाता हैं।

आवेदन पत्र लिखते समय कुछ ध्यान रखने योग्य बातें

नीचे बताए गए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें जब आप आवेदन पत्र लिखते हैं

आवेदन पत्र ज्यादा लंबा नहीं होना चाहिए

आवेदन लिखते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप आवेदन ज्यादा छोटा भी ना लिखें

आवेदन पत्र में हमेशा सरल भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए

हमेशा सम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल करें अब शब्द का प्रयोग ना करें।

आवेदन पत्र सही ढांचे के अनुसार लिखें

आवेदन पत्र हमेशा सफेद A4 सीट में लिखें

आवेदन पत्र लिखते समय या ध्यान रखें कि शब्दों को काटना गलत होता हैं।

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें Format

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें आपको एक सही फॉर्मेट बताया गया है इसके अनुसार आप अपना आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य,

विद्यालय का नाम,
स्थान का नाम और जिला

विषय – छुट्टी लेने का कारण लिखे
महोदय,
         सविनय निवेदन यह है, कि मैं आपके स्कूल में कक्षा ********** का/ की छात्र/छात्रा हूं| मैं कल रात्रि से जुकाम से पीड़ित हूं (यहाँ अपने अवकाश लेने का कारण लिखे) | डॉक्टर ने उपचार के साथ-साथ तीन दिन के लिए विश्राम करनें लिए कहा है, जिसके कारण मैं विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूँ।

अतः आपसे सविनय निवेदन यह है, कि मुझे दिनांक ********** से ********** तक ********** (दिनों की संख्या लिखे) दिन का अवकाश प्रदान करें। इस कार्य के लिए मै सदा आपका आभारी राहुगा।

दिनांक **********                          
सधन्यवाद
                                                                         आपका आज्ञाकारी छात्रा
                                                                               नाम **********
                                                                               कक्षा *********
                                                                               वर्ग **********  

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें हिन्दी मे

हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखें आपको एक सरल तरीका बताया गया है नीचे बताए गए तरीके के अनुसार आप अपना आवेदन पत्र आसानी से लिख सकते हैं।

सेवा में, 

श्रीमान प्रधानाचार्य,

संत जोशेफ पब्लिक स्कूल
धनबाद।

दिनांक – 01/02/2024

विषय – तबीयत खराब होने के कारण आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन यह है, कि मैं रिया गुप्ता आपके विद्यालय की कक्षा अठवी की छात्रा/ छात्र हूं। पिछले 2 दिनों से मुझे काफी ज्यादा सर दर्द है। डॉक्टर ने सलाह दी है कुछ दिनों के लिए आराम करने को, मेरी तबीयत खराब होने के कारण मैं दिनांक 2 फरवरी 2024 से लेकर 4 फरवरी 2023 तक विद्यालय आने में असमर्थ रहूंगी।

अतः मैं आशा करती हूं कि आप मुझे 2 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करेंगे जिसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी।

आपकी आज्ञाकारी छात्रा

नाम – रिया गुप्ता
वर्ग – अठवी
रोल नंबर – 12

छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इंग्लिश में

To,
The Principal Sir,
St. Annes School (Ranchi)

Sub:- Application For 1 Day leave.

Dear Sir,
I humbly request that, (Roy Kapoor) I am a student of class 09th. Suddenly I have been fever, due to which I will be unable to come to school for about 1 Day.
So, please grant me leave for 1 day from 22 /01 /2024 से 24 /01/2024. I will be highly thankful to you.

Your obedient student
Name- Roy Kapoor
Class- 09th
Roll no- 121

शादी में जाने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
Naandraj पब्लिक स्कूल
चर्च रोड (न्यू दिल्ली)
तिथि – 01/04/2024

विषय – मामू की शादी के लिए 5 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं मून वर्मा आपके स्कूल का एक छात्र हूं मैं कक्षा सतवी में पढ़ता हूं मेरे इकलौते मामू की शादी 04 अप्रैल 2024 को तय की गई है शादी में बहुत सारे कार्यों की जिम्मेदारी मेरे ऊपर है जिसके वजह से मुझे 5 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है।
अंत में मैं आपसे आशा करता हूं कि आप मुझे दिनांक 02 अप्रैल 2024 से लेकर 07 अप्रैल 2024 तक छुट्टी देने की कृपा करेंगे इस कार्य के लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूंगा धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी छात्रा
नाम – मून वर्मा
कक्षा – 07th

ऑफिस में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन (Format)

यदि आप किसी संस्था में नौकरी करते हैं या किसी भी ऑफिस में कार्य करते हैं तो आपको छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट पता होना चाहिए यहां पर आपको सही फॉर्मेट बताया क्या है जिसके अनुसार आप छुट्टी लेने के लिए अपना एप्लीकेशन लेटर या आवेदन पत्र आसानी से लिख सकते हैं।

…………………… (मैनेजर का नाम लिखे),

…………………… (डिपार्टमेंट का नाम लिखे),

…………………… (कंपनी का नाम लिखे)|

विषय – ऑफिस से अवकाश हेतु

महोदय,

         में आपको यह सूचित करना चाहता हूं, कि मुझे एक आवश्यक कार्य आ जानें के कारण ************* (छूटी लेने का कारण) लिखे, मै  दिनांक____**/**/****_____ से_____**/**/****____ तक कार्यालय में उपस्थित होनें में असमर्थ हूँ ।

मेरी अनुपस्थिति में मेरा कार्य मेरे साथी (……राकेश यादव…) टेक्निकल मैनेजर देखेंगे। यदि किसी कारणवश मेरी सहायता चाहिए होगी, तो मैं ईमेल और मोबाइल के माध्यम से आपके साथ संपर्क में रहूंगा।

                   मेरे आवेदन पर विचार करने के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

       धन्यवाद

आपका विश्वासी

**************** अपना नाम लिखे

**************** पद का नाम लिखे

 **************** दिनांक

ऑफिस में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन

सेवा में, 

श्रीमान मैनेजर

एलएलबी लिमिटेड ऑफिस, मुंबई

विषय – 3 दिन की छुट्टी हेतु आवेदन पत्र।

महोदय Sir/Mam,

निवेदन है कि मैं राज़ कुमार आपके ऑफिस का एक स्टाफ हूं। कल रात मुझे खबर मिली कि मेरा मित्र बीमार है जिसके लिए मुझे रांची जाना है। मुझे ऑफिस से 3 दिनों की छुट्टी चाहिए अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मुझे 2 मार्च 2024 से लेकर 5 मार्च 2024 छुट्टी देने की कृपा करें।

मैं आपके ऑफिस का एक जिम्मेदार कर्मचारी हूं, इस कार्य के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी

नाम – राज़ कुमार

पद – स्टाफ

दिनांक – 1 मार्च 2024

किसी दुर्घटना के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने के कई कारण होते हैं उन्हें कर्म में से एक कारण है यदि दुर्घटना हो जाए तो आप उसके लिए भी आवेदन पत्र कैसे लिखे उसका यहां पर आपको सही तरीका बताया गया है नीचे बताए गए जानकारी के मुताबिक आप आसानी से आवेदन पत्र लिख सकते हैं बस यहां पर आपको अपने नाम पता आदि में बदलाव करने होंगे।

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी
केसव दास पब्लिक स्कूल
मुक चौक (नवादा)
तिथि – 04/04/2024

विषय :- दुर्घटना के कारण छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र

आदरणीय महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि कल मैं राजेश कुमार कल स्कूल से आ रहा था और आते समय मेरा एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में मेरे पैर पर बहुत चोट आयी है। चोट के उपचार के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है जिसके कारण मैं अपनी कक्षा में उपस्थित होने से असमर्थ हूँ। डॉक्टर द्वारा बताया गया है की कुछ दिनों तक मुझे बेड रेस्ट पर रहना होगा।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 04/04/2024 से 08/04/2024 तक अवकाश देने की कृपा करें। अभी बहुत कृपा होगी।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- राजेश कुमार
कक्षा – 9th

आवेदन पत्र लिखने के तरीके

आवेदन पत्र लिखने के मुख्य तरीकों के बारे में आपको नीचे बताया गया है यहां आपको संक्षेप में बताया गया है कि आपको किस प्रकार पत्र लिखना है इसे पढ़ कर भी आप आसानी से पत्र लिखने का सही फॉर्मेट जान सकते हैं।

  1. सबसे पहले बाईं तरफ से लिखे “To” तथा उसी पंक्ति में दाईं तरफ से “दिनांक” लिखें।
  2. अगली पंक्ति में लिखे “Mr./Mrs. (जिसे पत्र लिख रहें है उनका पदनाम) sir/madam
  3. अगली पंक्ति में बाई तरफ से “name of officer” लिखें।
  4. अगली पंक्ति में बाई तरफ से “Name of Institution” लिखें।
  5. अगली पंक्ति में बाई तरफ से “subject” लिखकर अपने आवेदन लिखने का कारण डालें।
  6. एक पंक्ति छोड़कर अगले पंक्ति में लिखें “Sir
  7. अब अगली पंक्ति में बाई और से लिखें “My name is (अपना नाम डालें) and I am From (रहने के स्थान का नाम)”
  8. आगे अपने आवेदन लिखने का कारण विस्तार में लिखें।
  9. अगली पंक्ति में बाई ओर से लिखें “so sir/madam (जिसे पत्र लिख रहें है उनका पदनाम) I request and request that (अपना विषय लिखे) Please bless for which I will be eternally grateful to Mr./Mrs.
  10. आगे पंक्ति में दाईं तरफ से लिखें “Thank You
  11. आगे पंक्ति में दाईं तरफ से “Your Name” लिखें।
  12. अगली पंक्ति में दाईं तरफ से “Your Address” लिखें।
  13. अगली पंक्ति में बाई ओर से “Signature” लिखें।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने जाना छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें आवेदन पत्र लिखने के कई तरीके होते हैं यदि आप स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं या कॉलेज में और आप किसी संस्था में नौकरी कर रहे हैं तो आप आवेदन पत्र कैसे लिखें इसके बारे में सारी जानकारियां इस पोस्ट पर दी गई हैं।

हम आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए लाभकारी होगा अन्य जानकारी के लिए रोजगार ज्ञान की पोर्टल पर सर्च करें

आईए चर्चा करें FAQ

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है?

छुट्टी लेने के कई कारण होते हैं जब आप अपनी भावना को अपने स्कूल के प्रिंसिपल के पास रखते हैं उसे आप आवेदन पत्र के माध्यम से रखते हैं और आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका ऊपर पोस्ट में बताया गया हैं।

आवेदन पत्र कितने प्रकार के होते हैं?

मुख्यता पत्र लिखने का दो प्रकार होता है एक औपचारिक और दूसरा अनौपचारिक पत्र

पत्र लिखने का सही तरीका क्या है?

पत्र लिखने का उचित तरीका पत्र कम शब्दों का होना चाहिए आपको अपनी बातों को सरल भाषा में लिखना आना चाहिए।

Leave a Comment