बैंक स्टेटमेंट के लिए हमें एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता क्यों होती है?
हमें बैंक से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता होती है बैंक हमें हर प्रकार की सुविधा प्रदान करता है। बैंक में सारे काम फॉर्मल तरीके से पूरे किए जाते हैं इसलिए किसी भी कार्य को करने के लिए आपको सारे रूल रेगुलेशन फॉलो करने होते हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से आप जानोगे कि बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन इन हिंदी किस प्रकार से लिखा जाता है और क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है इत्यादि। पोस्ट को पूरा पढ़ें आगे दी गई सभी जानकारियां अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
बैंक से स्टेटमेंट निकालने के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी
बैंक धारक को अपने खाते से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता होती है इसकी जरूरत बैंक से लोन लेते वक्त क्रेडिट कार्ड लेते वक्त और इनकम टैक्स से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करते वक्त बैंक स्टेटमेंट जाने के लिए एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता होती है।
चलिए जानते हैं एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है एप्लीकेशन लिखने की बहुत सारी प्रक्रिया है आप इनमें से किसी भी फॉर्मेट को यूज करके एप्लीकेशन लिख सकते हैं-
Bank Statement Application 1
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक का नाम, पता)
विषय – खाते से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करने हेतु।
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखें) कमल प्रसाद आपके बैंक का एक खाता धारी हूं। मैं एक विद्यार्थी हूं मुझे अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए बैंक से कर्ज लेनी है जिसके लिए मुझे मेरे खाते के विवरण की आवश्यकता होगी। मुझे मेरे खाते से संबंधित पिछले 6 महीने का विवरण चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे मेरे खाते से जुड़ी जानकारियां दे, इसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूंगा।
धन्यवाद, आपका विश्वासी।
नाम – (अपना नाम लिखें) कमल प्रसाद
अकाउंट नंबर – 7778888555666
मोबाइल नंबर – (अपना मोबाइल नंबर लिखें)
Sign. करें – (अपना सिग्नेचर करें)
Bank Statement Application 1
Bank Statement Application {1}
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक का नाम, पता)
विषय – खाते से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करने हेतु।
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखें) कमल प्रसाद आपके बैंक का एक खाता धारी हूं। मैं एक विद्यार्थी हूं मुझे अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए बैंक से कर्ज लेनी है जिसके लिए मुझे मेरे खाते के विवरण की आवश्यकता होगी। मुझे मेरे खाते से संबंधित पिछले 6 महीने का विवरण चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे मेरे खाते से जुड़ी जानकारियां दे, इसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूंगा।
धन्यवाद,
आपका विश्वासी।
नाम – (अपना नाम लिखें) कमल प्रसाद
अकाउंट नंबर – 7778888555666
मोबाइल नंबर – (अपना मोबाइल नंबर लिखें)
Sign. करें – (अपना सिग्नेचर करें)
सेविंग अकाउंट बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन इन हिंदी 2
(Saving Account Bank Statement Application in Hindi).
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक, (बैंक का नाम लिखें)।
शाखा – रांची (अपने बैंक के शाखा का नाम लिखें)
विषय – अपने बचत खाते के स्टेटमेंट हेतु जानकारी प्राप्त करना,
महोदय जी,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम महेश यादव (यहां अपना नाम लिखें) है और मैं आपकी बैंक का खाता धारक हूं, मेरा बचत खाता संख्या 5435210 (यहां अपने बचत खाता संख्या लिखें) है, मुझे लोन लेना है जिस वजह से मुझे अपने खाते की स्टेटमेंट चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे 1 जनवरी 2022 से लेकर 31 दिसंबर 2022 तक का बैंक खाते का विवरण प्रिंट निकलवा कर कृपया मुझे दे ताकि मैं अपने लोन लेने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर सकूं इस काम के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद,
आपका विश्वासी
नाम – महेश यादव
खाता संख्या – **************
दिनांक – *************
हस्ताक्षर – *************
मोबाइल नंबर – ***************
(अपनी सभी जानकारियां लिखे) ।
Bank Statement Application {2}
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक, (बैंक का नाम लिखें)।
शाखा – रांची (अपने बैंक के शाखा का नाम लिखें)
विषय – अपने बचत खाते के स्टेटमेंट हेतु जानकारी प्राप्त करना,
महोदय जी,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम महेश यादव (यहां अपना नाम लिखें) है और मैं आपकी बैंक का खाता धारक हूं, मेरा बचत खाता संख्या 5435210 (यहां अपने बचत खाता संख्या लिखें) है, मुझे लोन लेना है जिस वजह से मुझे अपने खाते की स्टेटमेंट चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे 1 जनवरी 2022 से लेकर 31 दिसंबर 2022 तक का बैंक खाते का विवरण प्रिंट निकलवा कर कृपया मुझे दे ताकि मैं अपने लोन लेने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर सकूं इस काम के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद,
आपका विश्वासी :
नाम – महेश यादव
खाता संख्या – **************
दिनांक – *************
हस्ताक्षर – *************
मोबाइल नंबर – ***************
(अपनी सभी जानकारियां लिखे) ।
Bank Statement Application 3
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक (लालगंज )
विषय :- बैंक स्टेटमेंट निकलवाने के लिए ।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम राज कुमार है मैं बीते कई वर्षो से आपके बैंक का खताधारी हूँ जिसका अकाउंट नंबर ********* यह है मैं कई वर्षो से आपके बैंक की सेवा लेता आ रहा हूँ कारण यह है की महाशय मुझे इंकम टैक्स भरने के लिए पिछले 1 वर्ष का बैंक स्टेटमेंट चाहिए
अत: आपसे विनम्र निवेदन है की मुझे मेरे खाते का विवरण प्रदान करने की कृपा करे ।
दिनांक :- *******
आपका विश्वासी :
राज कुमार
Bank Statement Application {3}
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक (लालगंज )
विषय :- बैंक स्टेटमेंट निकलवाने के लिए ।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम राज कुमार है मैं बीते कई वर्षो से आपके बैंक का खताधारी हूँ जिसका अकाउंट नंबर ********* यह है मैं कई वर्षो से आपके बैंक की सेवा लेता आ रहा हूँ कारण यह है की महाशय मुझे इंकम टैक्स भरने के लिए पिछले 1 वर्ष का बैंक स्टेटमेंट चाहिए
अत: आपसे विनम्र निवेदन है की मुझे मेरे खाते का विवरण प्रदान करने की कृपा करे ।
दिनांक :- *******
आपका विश्वासी :
राज कुमार
बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के तरीके
दोस्तों बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के 2 तरीके हैं –
पहला – ऑनलाइन यानी नेट बैंकिंग
दूसरा – ऑफलाइन
यदि आप नेट बैंकिंग यूज़ करना जानते हैं तो आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपने बैंक का स्टेटमेंट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं सारी जानकारी आपको आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी आप इसका प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं ऑनलाइन प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान होती है बस इसके लिए आपको सारी जानकारी होना अति आवश्यक है।
ऑफलाइन प्रक्रिया – इस माध्यम से आप को बैंक जाकर स्वयं अपने बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एक एप्लीकेशन लिखना होगा और उसे अपने बैंक मैनेजर या बैंक के कर्मचारी के पास जमा करना होगा इसके बाद 3 से 4 दिनों के अंतराल में आपका बैंक स्टेटमेंट बैंक के द्वारा आपको लिखित रूप में मिल जाएगा या प्रक्रिया थोड़ा समय लेती है इस तरीके से भी आप अपना स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष –
प्रियजनों इस पोस्ट के माध्यम से आप जानोगे कि आप बैंक स्टेटमेंट के लिए शाखा प्रबंधक के पास आवेदन पत्र किस तरीके से लिख सकते हो यहां पर हमने आपको 3 तरीके बताए हैं और हमने यूट्यूब लिंक भी दिया है जिसके माध्यम से आप आसानी से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आशा करते हैं यह सारी जानकारियां आपके लिए महत्वपूर्ण होंगी किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप हमें कमेंट के माध्यम से सवाल पूछ सकते हो हम आपको जवाब देने का पर्यटन करेंगे धन्यवाद।
Important FAQ’S
Q- बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए कोई खर्च लगता है या नहीं?
Ans. बैंक से स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की शुल्क अदा करने की आवश्यकता नहीं है।
Q- बैंक से स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए कितने दिनों का वक्त लगता है?
Ans. एप्लीकेशन लिखने के दो से 3 दिनों के बाद ही बैंक द्वारा एप्लीकेशन प्रिंट आउट निकाल कर आपको दे दिया जाता है।
Q- बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के तरीके कौन-कौन से हैं?
Ans. बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के तरीके
Online
Offline.